- आकाश तिवारी का मामला सुलझाने के लिए समिति गठित
रायपुर (विश्व परिवार)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा नियुक्त छग प्रभारी सांसद सचिन पायलट 8 मई को बिलासपुर में आयोजित संविधान बचाओ रैली में भाग लेंगे।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा के अनुसार प्रदेश में कांग्रेस संगठन को मजबूत करने तथा सक्रिय बनाने के लिए छग प्रभारी सचिव पायलट आ रहे हैं। प्रवक्ता के अनुसार वे 8 मई को बिलासपुर में आयोजित संविधान बचाओ रैली में भाग लेंगे। कांग्रेस कमेटी द्वारा शीघ्र ही संगठन को सक्रिय बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी तहत कई जिलों में अध्यक्ष बनाए गये हैं। अब अन्य जिलों के भी अध्यक्ष बदले जाएंगे। पिछले कांग्रेस सरकार की छबि गिर गई थी। अब नये सिरे से संगठन को खड़ा करने का प्रयास किया जाएगा।
बिलासपुर में आयोजित रैली में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत सहित विधायक अटल श्रीवास्तव एवं अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे। सचिन पायलट कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता के रूप में जाने जाते हैं। वे राहुल गांधी काफी करीबी है उनके पिता राजेश पायलट राजीव गांधी के नजदीकी थे। छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान वे विधायकों एवं संगठन प्रभारियों को टिप्स देंगे।