Home धर्म नोएडा सेक्टर 162 में जैन मंदिर शिलान्यास समारोह रोकने की साजिश का...

नोएडा सेक्टर 162 में जैन मंदिर शिलान्यास समारोह रोकने की साजिश का हो खुलासा, निंदा प्रस्ताव पारित

19
0

विश्व जैन संगठन, विश्वास नगर कार्यालय में मंगलवार, 2 जुलाई की रात्रि को नोएडा 162 में 30 जून को जैन मंदिर शिलान्यास समारोह को रोकने और जैन आचार्य श्री वसुनंदी जी मुनिराज ससंघ को विहार कराने के संबंध में आवश्यक सभा का आयोजन संगठन के सदस्यों और विभिन्न सहयोगी संस्थाओं के पदाधिकारियों की उपस्तिथि में हुआ।

संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जैन ने मंदिर शिलान्यास समारोह को जबरन रोके जाने और पूज्य आचार्य श्री ससंध को लंबे रास्ते से विहार कराए जाने के पूरे प्रकरण को दुखद और निंदनीय बताते हुए निंदा प्रस्ताव रखा और पूरे प्रकरण का खुलासा होने और दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की, जिसकी सभी ने अनुमोदना की।

संगठन के संरक्षक गोल्डी जैन, उपाध्यक्ष यश जैन, मंत्री राजीव जैन, सह मंत्री मनीष जैन ने जैन सिद्धांतो और जैन संतो की कठिन दिनचर्या, तप और पैदल विहार किए जाने की जानकारी को अजैन समाज से अवगत कराने हेतु प्रचार को आवश्यक बताया और सुझाव दिए।

कोषाध्यक्ष मयंक जैन, वरिष्ठ सदस्य अशोक जैन, सम्मानित सदस्य अनुज जैन, निपुण जैन ने लोक सभा चुनाव के दौरान दिल्ली के भारत मंडप में प्रधानमंत्री जी की उपस्तिथि में भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव आयोजन का उल्लेख करते हुए दिल्ली एनसीआर में इस प्रकार की घटना को दुखद बताते हुए सांसद महेश शर्मा द्वारा व्यक्तिगत रूप से 30 जून की सुबह न व्यक्तिगत रूप से आना और न ही सहयोग करने को दुखद बताया।

प्रचार मंत्री प्रदीप जैन, अमित जैन और सभा में उपस्थित समाज के अनेकों गणमान्यों ने नोएडा, मेरठ व आसपास के क्षेत्रों से जैन बंधुओं और दिल्ली एनसीआर से संगठन के पदाधिकारियों के अतिरिक्त दिगंबर जैन समाज की प्रमुख संस्थाओं के पदाधिकारियों के न तो नोएडा पहुंचने और न ही घटना पर कोई बयान जारी करने पर चिंतनीय बताते हुए गंभीर विषयों पर सभी के सहयोग की अपील की।

मीडिया प्रभारी आकाश जैन, युवा प्रकोष्ठ से महामंत्री सागर जैन, देवेश जैन ने सभी समाजों का आह्वाहन करते हुए पूज्य जैन संतों के विहार, चातुर्मास और आयोजनों की स्थानीय पुलिस थानों को सूचित करने और अजैन समाज को आमंत्रित करने का सुझाव दिया।

संगठन की महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका रुचि जैन, सर्वोदय तीर्थ धारूहेड़ा से प्रद्युमन जैन, बलबीर नगर से विपिन जैन, दीपक जैन ‘डेक वाले’ और अन्य वक्ताओं ने भविष्य में कार्यक्रम आयोजक समितियों को गंभीर परिस्थितियों में जैन समाज की सक्रिय संस्थाओं को साथ लेकर स्थिति का निडरता से शीघ्र निपटारा किए जाना आवश्यक बताया और विभिन्न क्षेत्रों से उपस्थित सभी लोगो ने नोएडा सेक्टर 162 की कमेटी को उनके द्वारा किए जाने वाली अगामी कार्यवाही में पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here