Home सुकमा विद्युत करेंट लगने से आरक्षक की मौत

विद्युत करेंट लगने से आरक्षक की मौत

19
0

सुकमा (विश्व परिवार)। केरिपु बल कैम्प गंगालूर, 195वीं बटालियन की सी कंपनी में पदस्थ आरक्षक सुजॉय पाल की दर्दनाक मौत हो गई। शाम करीब 06:15 बजे ड्यूटी के दौरान आरक्षक को अचानक विद्युत करेंट लग गया। गंभीर स्थिति में उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गंगालूर ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही थाना गंगालूर द्वारा मर्ग इंटिमेशन कायम किया गया और शव का पोस्टमार्टम कराया गया। आवश्यक वैधानिक कार्यवाही पूरी करने के पश्चात, आरक्षक सुजॉय पाल का शव उनके गृहग्राम बगदाह, जिला नॉर्थ 24 परगना, राज्य पश्चिम बंगाल के लिए रवाना कर दिया गया है। इस दुखद घटना की अग्रिम जांच थाना गंगालूर द्वारा की जा रही है। केरिपु बल और स्थानीय प्रशासन ने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here