Home नई दिल्ली बंगाल सरकार के बनाए नए मंदिर के नाम पर विवाद

बंगाल सरकार के बनाए नए मंदिर के नाम पर विवाद

46
0

नई दिल्ली (विश्व परिवार)। पश्चिम बंगाल के दीघा में बने जगन्नाथ मंदिर के नाम को लेकर ओडिशा में विरोध शुरू हो गया है। पुरी जगन्नाथ मंदिर के पंडितों, सेवकों, विद्वानों, कलाकारों और शोधकर्ता मंदिर का नाम जगन्नाथ धाम रखने पर आपत्ति जता रहे हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 30 अप्रैल को पूर्वी मेदिनीपुर जिले के दीघा में बने जगन्नाथ मंदिर का उद्घाटन किया था। पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने मंदिर को जगन्नाथ धामनाम दिया। ओडिशा के लोगों ने मंदिर बनाने का समर्थन किया, लेकिन नाम पर एतराज जताया। उनका कहना है कि जगन्नाथ धाम सिर्फ पुरी में है, अन्य मंदिर को यह नाम देना हिन्दू मान्यताओं-परंपराओं के खिलाफ है। सैंड आर्टिस्ट पद्म सुदर्शन पटनायक ने मोहन चरण माझी को चि‌ट्ठी लिखकर पश्चिम बंगाल सरकार से बात करने का आग्रह किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here