रायपुर (विश्व परिवार)। आज नगर निगम रायपुर के नव निर्वाचित सभापति सूर्यकान्त राठौड़ ने नगर पालिक निगम रायपुर के मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन के प्रथम तल पर सभापति कार्यालयीन कक्ष में पहुंचकर नगर निगम सभापति पद का प्रशासनिक कार्य दायित्व संभाल लिया. सूर्यकान्त राठौड़ ने नगर निगम मुख्यालय भवन में पहुंचते ही भूतल पर स्थित प्रथम पूज्य देव श्री गणेश की पूजा – अर्चना की.इसके पूर्व सभापति का पदभार ग्रहण करने के पूर्व श्री सूर्यकान्त राठौड़ ने अवन्ति विहार कॉलोनी स्थित पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल विहारी वाजपेई की मूर्ति, तेलीबाँधा रिंग रोड चौक स्थित श्रद्धेय पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति,शारदा चौक स्थित श्रद्धेय डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया, श्री सूर्यकान्त राठौड़ का शारदा चौक में एमआईसी सदस्य अवतार भारती बागल और आमजनों, तेलीबांधा चौक रिंग रोड और अवन्ति विहार कॉलोनी में सामाजिक कार्यकर्त्ता राजकुमार राठी और जनप्रतिनिधियों ने उनका फूलमालाओं से लादकर उत्साहपूर्वक आत्मीय स्वागत किया. निगम सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़ ने जेल रोड स्थित आदि शक्ति देवी माता चामुंडा के मदिर में पूजा – अर्चना कर रायपुर शहर को सुन्दर, स्वच्छ, सुव्यवस्थित शहर के रूप में विकसित करने योगदान देने हेतु शक्ति और सामर्थ्य प्रदान करने उनके दिव्य श्रीचरणों में विनम्र प्रार्थना की. निगम सभापति के मुख्यालय भवन आते ही जोरदार आतिशबाजी और ढोल – नगाडों की गूंज के मध्य उत्साहपूर्वक उनका आत्मीय स्वागत हजारों की संख्या में नागरिकों को किया. नगर निगम सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़ को नगर निगम मुख्यालय में पदभार ग्रहण किये जाने पर रायपुर उत्तर विधायक सुनील सोनी,रायपुर उत्तर विधायक पूरन्दर मिश्रा, महापौर मीनल चौबे, पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल, छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष और पूर्व महापौर डॉक्टर किरणमयी नायक, छत्तीसगढ़ राज्य वफ्फ बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर सलीम राज,निगम नेता प्रतिपक्ष सन्दीप साहू, पूर्व महापौर प्रमोद दुबे, एजाज ढेबर, पूर्व सभापति सर्वश्री संजय श्रीवास्तव, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, रायपुर शहर भाजपा अध्यक्ष श्री रमेश सिंह ठाकुर, पूर्व नेता प्रतिपक्ष लोकेश कावड़िया, श्री सुभाष तिवारी, एमआईसी सदस्य श्रीमती सरिता आकाश दुबे, सर्वश्री अवतार भारती बागल, अमर गिदवानी, नन्द किशोर साहू, महेन्द्र खोडियार, सभी एमआईसी सदस्यों, वार्ड पार्षद श्रीमती साधना प्रमोद साहू, सर्व मुरली शर्मा,गज्जू साहू, छत्तीसगढ़ राज्य ब्रेवरेज कारपोरेशन के पूर्व अध्यक्ष श्री सच्चीदानंद उपासने, राज्य कर्मकार मंडल के पूर्व अध्यक्ष मोहन एंटी, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्त्ता सर्वश्री अशोक पाण्डेय, राजीव अग्रवाल, छगन लाल मुंदडा, नगर निगम के पूर्व पार्षद सर्वश्री सुरेन्द्र सिंह छाबड़ा, श्रीकुमार मेनन, निगम अपर आयुक्त विनोद पाण्डेय, निगम सचिव सूर्यकान्त श्रीवास्तव, जोन कमिश्नर डॉक्टर आर. के. डोंगरे,रमेश जायसवाल, संतोष पाण्डेय, अधीक्षण अभियंता राजेश राठौर, सेवानिवृत्त अधीक्षण अभियंता बद्री चंद्राकर, कार्यपालन अभियंता जल श्री नर सिंह फरेन्द्र, निगम डेटा सेंटर प्रभारी अधिकारी श्री राधेश्याम एक्का, नगर के गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, नवयुवकों, महिलाओं, आमजनों ने बुके प्रदत्त कर और फूलमालाओं से लादकर हार्दिक शुभकामनायें और आत्मीय बधाइयाँ दीं।