Home रायपुर निगम सभापति सूर्यकान्त राठौड़ का होली मिलन 13 मार्च को सचदेव धर्मशाला... रायपुर निगम सभापति सूर्यकान्त राठौड़ का होली मिलन 13 मार्च को सचदेव धर्मशाला फाफाडीह में By renuka sahu - March 11, 2025 37 0 FacebookTwitterPinterestWhatsApp रायपुर (विश्व परिवार)। नगर पालिक निगम रायपुर के सभापति एवं रमण मन्दिर वार्ड क्रमांक 14 के पार्षद सूर्यकान्त राठौड़ ने होली मिलन कार्यक्रम दिनांक 13 मार्च 2025 गुरूवार को संध्या 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक सचदेव धर्मशाला फाफाडीह रायपुर में रखा है।