Home छत्तीसगढ़ निगम जोन 9 जोन कमिश्नर ने वार्ड 7 के प्रभारी सुपरवाइजर को...

निगम जोन 9 जोन कमिश्नर ने वार्ड 7 के प्रभारी सुपरवाइजर को बिना सूचना लगातार 3 दिन अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी

44
0

रायपुर (विश्व परिवार)। नगर पालिक निगम रायपुर के जोन 9 जोन कमिश्नर संतोष पाण्डेय ने जोन के तहत कुशाभाउ ठाकरे वार्ड नम्बर 7 के प्रभारी सफाई सुपर वाइजर नरेश कुमार को दिनांक 17 से 19 मार्च 2025 तक लगातार तीन दिन बिना सूचना के ड्यूटी पर अनुपस्थित रहने और इससे वार्ड में सफाई कार्य प्रभावित होने, स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान की तैयारी हेतु उच्चाधिकारियों के वार्ड की सफाई व्यवस्था देखने लगातार आगमन को देखते हुए वार्ड क्षेत्र की ड्यूटी पर अनुपस्थित रहने के कारण नगर निगम जोन 9 स्वास्थ्य विभाग की और से कारण बताओ नोटिस जारी कर अगले 3 दिन में अनुपस्थिति पर लिखित स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैँ. नगर निगम जोन 9 जोन कमिश्नर ने जोन 9 के सफाई गैंग के ठेकेदार कमलेश राजपूत पर नगर निगम आयुक्त और अपर आयुक्त के निरीक्षण के दौरान निर्धारित संख्या से कम संख्या में ठेका सफाई कामगार की उपस्थितिपाए जाने और जोन में इससे सफाई व्यवस्था प्रभावित होने पर नोटिस देकर 10 हजार रूपये का जुर्माना लगाया है और 3 दिन में जोन गैंग के निर्धारित 15 सफाई ठेका कामगारों की ड्यूटी पर उपस्थिति सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए हैँ. अन्यथा की स्थिति में ठेका निरस्त कर सफाई ठेकेदार का नाम काली सूची में डालने की कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी दी है. वहीं नगर निगम जोन 8 जोन कमिश्नर श्री ए. के. हालदार ने जोन के तहत रामकृष्ण परमहंस वार्ड नम्बर 20 में उपायुक्त स्वास्थ्य और जोन 8 जोन कमिश्नर द्वारा किये गए वार्ड निरीक्षण के दौरान निर्धारित से कम संख्या में ठेका सफाई कामगार उपस्थित रहने पर वार्ड के सफाई ठेकेदार दानेश्वर शेन्द्रे को नोटिस जारी कर 10 हजार रूपये का जुर्माना किया है. सफाई व्यवस्था अगले 2 दिनों में वार्ड क्रमांक 20 के क्षेत्र में सुधारने के निर्देश दिए हैँ, अन्यथा की स्थिति में ठेका अनुबंध की शर्तों के अनुसार नियमानुसार कार्यवाही करने की कड़ी चेतावनी सम्बंधित सफाई ठेकेदार को दी गयी है।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here