Home दुर्ग गिरधारी नगर में चला निगम का विशेष सफाई अभियान:कमिश्नर व पार्षद के...

गिरधारी नगर में चला निगम का विशेष सफाई अभियान:कमिश्नर व पार्षद के मौजूदगी में नाला की सफाई

35
0

दुर्ग (विश्व परिवार)। नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत बारिश से पहले चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सुबह शुक्रवार को वार्ड 09 गिरधारी नगर में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान नालियों की सफाई कर कचरा उठाया गया। निगम कमिश्नर सुमीत अग्रवाल ने एमआईसी सदस्य व पार्षद ज्ञानेश्वर ताम्रकर,नरेंद्र बंजारे,प्रभारी नीलेश अग्रवाल,पूर्व पार्षद दिनेश देवांगन,उपअभियंता विनोद मांझी के साथ सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। कमिश्नर ने गिरधारी नगर नाले नालियों की वृहद रुप से सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने गिरधारी नगर क्षेत्र सहित अन्य चौराहों का निरीक्षण कर नगर निगम के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आयुक्त ने कहा कि मानसून के पहले शहर के सभी 60 वार्डों, जलभराव वाले इलाकों में वृहद सफाई अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत गली नंबर एक सहित कोष्टा तालाब के अलावा नाले-नालियों की सफाई सुनिश्चित होगी। कमिश्नर ने कहा कि गिरधारी नगर नाला को बेहतर सफाई करवाये साथ ही नाली सफाई के दौरान दिक्कत होने पर पुराने ओर बंद हो चुके नल कनेक्शन को हटवाए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here