Home छत्तीसगढ़ सुशासन तिहार में गहराते पेयजल संकट पर पार्षदों ने जताई चिंता, जोन...

सुशासन तिहार में गहराते पेयजल संकट पर पार्षदों ने जताई चिंता, जोन 5 और 6 के लिए हुआ शिविर

522
0

रायपुर (विश्व परिवार)। नगर निगम द्वारा सुशासन तिहार के प्रथम चरण में प्राप्त मांगों एवं शिकायतों के निराकरण के लिए जोन वार शिविर लगाया जा रहा है। जोन क्रमांक 5 के लिए महाराष्ट्रियन तेली समाज अश्वनी नगर में आयोजित शिविर में महंत लक्ष्मीनारायण दास वार्ड लाखेनगर, ठाकुर प्यारेलाल वार्ड एवं भक्तामाता कर्मा वार्ड के पार्षदों ने भाग लिया। इसमें पेयजल संकट सहित अन्य मुद्दों को उठाया।
नगर निगम से मिली जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 5 व 6 के आयोजित शिविर की तिथि अपिहार्य कारणों स्थागित कर दी गई थी, जिसे आज आयोजित किया गया।
नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर मीनल चौबे, सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़, आयुक्त श्री विश्वदीप के मार्गनिर्देशन में सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत 5 मई से 31 मई के अंतर्गत समाधान शिविर लगाकर सम्बंधित विभागीय अधिकारीगण आवेदकगणों को उनके आवेदन पर की गयी समाधान की कार्यवाही की जानकारी देने और विभिन्न शासकीय जनकल्याणकारी योजनाओं की हितग्राहियों को जानकारी देने का जोनवार जारी है, ताकि पात्र हितग्राहीगण केन्द्र सरकार और छत्तीसगढ़ शासन की विभिन्न लाभदायक योजनाओं से सहजता और सरलता से वांछित तौर पर पूर्ण लाभान्वित किये जा सकें. इसके अंतर्गत सुशासन तिहार 2025 के तृतीय चरण के अंतर्गत रायपुर नगर पालिक निगम द्वारा जोनवार सभी 10 जोनों में प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर समाधान शिविर आयोजित किये जा रहे है। इसके अंतर्गत रायपुर नगर पालिक निगम के जोन क्रमांक जोन 5 के तहत 26 मई को महाराष्ट्रीयन तेली समाज भवन अश्वनी नगर सुन्दर नगर (समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक), जोन 6 के तहत 26 मई को शहीद संजय यादव उच्चतर माध्यमिक शाला संजय नगर टिकरापारा (सुबह 10 बजे से संध्या 4 बजे तक), जोन 8 के तहत 27 मई को सामुदायिक भवन भारत माता स्कूल के सामने टाटीबंध, जोन 9 के तहत 28 मई को नवनिर्मित गारमेंट फैक्ट्री के भीतर मोवा रायपुर, जोन 10 के तहत 30 मई को सामुदायिक भवन गुरुद्वारा देवपुरी में सुशासन तिहार 2025 अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here