Home रायपुर पार्षद मन्नू यादव पंचतत्व में विलीन

पार्षद मन्नू यादव पंचतत्व में विलीन

74
0

रायपुर(विश्व परिवार)। नगर पालिक निगम रायपुर के पण्डित वामन राव लाखे वार्ड के पार्षद एवं जोन 5 जोन अध्यक्ष श्री मन्नू विजेता यादव का आकस्मिक निधन होने पर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, नेता प्रतिपक्ष मीनल छगन चौबे, उप नेता प्रतिपक्ष मनोज वर्मा, सभी एमआईसी सदस्यों, जोन अध्यक्षगणों, पार्षदगणों, नगर पालिक निगम रायपुर अधिकारी कर्मचारी एकता संघ के कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद जाधव, उपाध्यक्ष  मोहित दर्रो,  श्याम सोनी, महामंत्री  आशुतोष सिंह, राधेश्याम एक्का, महासचिव अंशुल शर्मा, सेय्यद जोहेब, सचिव  नीतीश झा,  योगेश कडु सहित सभी पदाधिकारीगणों ने गहन शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है एवं मृतात्मा की आत्मा को शान्ति प्रदान कर उनके परिवारजनों, इष्टमित्रगणों, सहयोगियों को इस असीम दुःख को सहने शक्ति प्रदान करने की परमपिता परमेश्वर के श्रीचरणों में विनम्र प्रार्थना की है. महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि पण्डित वामन राव लाखे वार्ड पार्षद एवं नगर निगम जोन 5 अध्यक्ष स्वर्गीय मन्नू विजेता यादव एक सरल, मिलनसार व्यक्तितत्व वाले सक्रिय , जागरूक जनप्रतिनिधि पार्षद थे. उन्होंने पण्डित वामन राव लाखे वार्ड, जोन 5 क्षेत्र सहित रायपुर शहर को स्वच्छ, सुन्दर, विकसित बनाने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. स्वर्गीय मन्नू विजेता यादव द्वारा जनप्रतिनिधि पार्षद के रूप में नगर को दिए गए अमूल्य योगदान का सदैव ससम्मान स्मरण किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here