Home Korba मेडिकल कॉलेज में हुई काउंसिलिंग, 27 से शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया

मेडिकल कॉलेज में हुई काउंसिलिंग, 27 से शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया

44
0

कोरबा(विश्व परिवार)। मेडिकल कॉलेज में प्रवेश काउंसिलिंग के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। इसके लिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन का मौका दिया गया था। इसकी आखिरी तिथि 24 अगस्त तक निर्धारित की गई थी।
मेडिकल कॉलेज कोरबा में एमबीबीएस के 125 सीटों पर प्रवेश लिया जाना है। इसके लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूरी हो गई। इसके बाद केंद्रीय और राज्य के आरक्षित सीटों के आधार पर प्रावीण्य सूची जारी की जाएगी। प्रवेश की प्रक्रिया 27 अगस्त से शुरू होगी। विद्यार्थियों का पहले चरण का प्रावीण्य सूची जारी की जाएगी। सूची में चयनित विद्यार्थियों को प्रवेश के लिए रायपुर मुयालय से पत्र प्राप्त करना होगा। यह पत्र कॉलेज प्रबंधन के समक्ष प्रस्तुत करने पर उन्हें प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए विद्यार्थियों ने तैयारी शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि कोरबा मेडिकल कॉलेज कोरबा का नेशनल मेडिकल कमीशन की ओर से एमबीबीएस में प्रवेश के लिए तीसरे वर्ष अनुमति मिली है। इस शैक्षणिक सत्र के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मेडिकल कॉलेज में निर्धारित 125 सीट हैं। इनमें से ऑल इंडिया कोटा के लिए 18, सेंट्रल पूल तीन और स्टेट कोटे 104 सीटें निर्धारित की गई है। इसी के आधार पर प्रवेश की प्रक्रिया शुरू होगी। प्रवेश को लेकर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने तैयारी शुरू कर दी है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here