Home छत्तीसगढ़ गौ उपचार एवं पक्षी चिकित्सालय बनेगा आदर्श सेवा का केन्द्र..

गौ उपचार एवं पक्षी चिकित्सालय बनेगा आदर्श सेवा का केन्द्र..

74
0

ललितपुर { विश्व परिवार }: पर्यूषण पर्व पर अभिनंदनोदय तीर्थ के प्रांगण में अनंतचतुर्दशी पर मुनिश्री 108 अविचल सागर महाराज के सानिध्य में दिगम्बर जैन पंचायत के तत्वावधान में प्रस्तावित आचार्य विद्यासागर गौ उपचार केन्द्र एवं संत सुधासागर पक्षी चिकित्सालय के लिए श्रावकों ने दानशीलता दिखाई एवं हर संभव सहयोग के लिए संकल्पित हुए। मुनि श्री की प्रेरणा से हाईवे पर उक्त चिकित्सा केन्द्र के माध्यम से अब किसी भी घायलावस्था में पशु-पक्षी के लिए तड़पना नहीं पड़ेगा।धर्मसभा में मुनिश्री ने कहा उनका प्रयास है कि हाईवे पर ऐसे चिकित्सा केन्द्र हो जिसके लिए दया भावना फाउन्डेशन के माध्यम से श्रेष्ठीजनों का प्रयास है ताकि आचार्य श्री विद्यासागर महाराज द्वारा किए गए मूक पशुओं के संरक्षण का कार्य पूरा हो सके। मुनि श्री ने कहा ब्रहम्चर्य के माध्यम से व्रतों को पालन कर अपने शरीर को मजबूत बनाकर जीवन व्यतीत करें। जैन पंचायत अध्यक्ष डा० अक्षय टडैया ने गौ उपचार केन्द्र एवं पक्षी चिकित्सालय की योजना को विस्तार से समाज के बीच रखा।धर्मसभा का शुभारम्भ आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के चित्र के सम्मुख दीपप्रज्जवलित कर श्रेष्ठीजनों ने किया। इसके पूर्व तत्वार्थ सूत्र का वाचन ब्रहम्चारिणी सविता एवं नीलम जैन द्वारा किया गया,जबकि अर्घ अभिनंदनोदय तीर्थ पाठशाला परिवार ने समर्पित किया। इस मौके पर आमंत्रित विद्वान पंकज शास्त्री ने निर्यापक मुनिश्री सुधासागर महाराज के आशीर्वाद से सांगानेर संस्थान की उपलब्धियों को बताया जिनके माध्यम से पूरे देश में विद्वानों द्वारा श्रमण संस्कृति का संदेश पहुंचाया जा रहा है।

धर्मसभा का संचालन महामंत्री आकाश जैन ने किया। अनंत चतुर्दशी पर्व पर श्री जी का अभिषेक मुनिश्री के सानिध्य में श्रेष्ठी संदीप,सम्यक सराफ, सुरेश कुमार, आकाश जैन, पवन जैन पंडित, संजय रसिया मुन्नालाल,नरेन्द्र विरधा, प्रमोद पायवालों द्वारा किया गया जबकि आरती प्रमोद जैन पाय परिवार ने की। प्रातःकाल अभिनंदनोदय तीर्थ पर श्रद्धालुओं ने भगवान वासूपूज्य के मोक्षकल्याणक पर निर्वाण लाडू चढ़ाया गया।आदिनाथ मंदिर गांधीनगर में श्रीजी का अभिषेक, शान्तिधारा हुई जिसमें पुण्यार्जन कमलेश जैन जरावली,विनोद जैन घी वाले, डा० शैलेन्द्र जैन,नीलेन्द्र जैन गदयाना,श्रीपाल जैन,कैप्टन राजकुमार जैन,दिनेश सतभैया ने प्राप्त किया।धर्मसभा का संचालन मंदिर प्रबंधक जितेन्द्र जैन राजू, सुभेन्दु जैन द्वारा किया गया। मध्यान्ह में नगर के पार्श्वनाथ जैन अटामंदिर, आदिनाथ बडा मंदिर,पार्श्वनाथ नया मंदिर,आदिनाथ मंदिर गांधीनगर, चन्द्रप्रभु मंदिर डोढाघाट,शान्तिनगर मंदिर गांधीनगर,इलाइट जैन मंदिर, सिविल लाइन,बाहुबलि नगर,एम्ब्रोसिया कालोनी, पार्श्वनाथ कालोनी में श्रीजी का अभिषेक हुआ।जिसमें श्रद्धालुजनों ने पहुंचकर पुण्यार्जन किया। पर्यूषण पर्व की व्यवस्थाओं की संयोजना में धार्मिक आयोजन संयोजक सनत खजुरिया,मंत्री कैप्टन राजकुमार जैन,सीए सौरभ जैन कोषाध्यक्ष,मीडिया प्रभारी अक्षय अलया, संयोजक प्रतीक इमलिया, राकेश जैन, मंदिर प्रबंधक मोदी पंकज जैन,अशोक दैलवारा,मनोज जैन बबीना,अजय जैन गंगचारी,जिनेन्द्र जैन रजपुरा,मनीष जैन, अजित जैन गदयाना,आनंद जैन भागनगर,आनंद जैन,संजय जैन ककडारी,वीणा जैन,अनूप जैन कैरू, विमल जैन,विकास जैन सौंरई आदि का योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here