Home छत्तीसगढ़ दूसरे की भूमि को अपना बताकर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले जमीन...

दूसरे की भूमि को अपना बताकर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले जमीन दलाल सहित परिवार पर अपराध दर्ज…

127
0

रायपुर { विश्व परिवार } । राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र अंतर्गत भांठागांव में दूसरे की भूमि को अपना बताकर बेचने और करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले जमीन दलाल आशीष बाजपेयी सहित परिवार पर पुलिस ने कुटरचना कर षडयंत्रपूर्वक धोखाधड़ी करने का अपराध दर्ज किया है।

चंगोराभाठा निवासी पीड़ित मयूर निर्मल व विनोद सिंह ठाकुर ने शिकायत कर पुलिस को बताया था कि दिनांक 13 फरवरी 2023 को श्रीमती रेखा गोयल की भांठागांव स्थित भूमि को अपनी इकरारशुदा भूमि होना बताकर आशीष बाजपेयी ने पीड़ितों से 82 लाख रुपए लिए, इसके साथ ही मुख्य आरोपी की पुत्री सौम्या बाजपेयी ने अपनी भूमि के एवज में 15 लाख, पुत्री तान्या ने 23 लाख रुपए व पत्नी जया बाजपेयी ने 10 लाख कुल 1 करोड़ 30 लाख रुपए ऐंठ लिए परंतु जब बैनामा पंजीयन के लिए टालमटोल करने लगे तब पीड़ितों को शक हुआ और उन्होंने वास्तविक भूमि स्वामी रेखा गोयल से संपर्क किया जहां सच्चाई सुनकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। श्रीमती रेखा गोयल ने जमीन दलाल आशीष बाजपाई से किसी प्रकार का इकरार होना नहीं बताया। इसके पूर्व ही पीड़ितों ने आकाश बाजपाई से इकरारशुदा भूमि पर विकास कार्य भी शुरू करवाया दिया था जहां तकरीबन 45 लाख रुपयों का खर्च हुआ।

इसके बाद आकाश बाजपाई ने उक्त इकरारशुदा भूमि को राजेश आहूजा को भी छलकपट कर षडयंत्रपूर्वक बेचने का प्रयास किया जिसकी आम सूचना पर पीड़ितों ने आपत्ति करते हुए पूरे मामले की शिकायत पुलिस अधिकारियों से की जहां पूरी जांच के बाद अब पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। सूत्रों ने बताया कि इसके पूर्व भी यह जमीन दलाल धोखाधड़ी करने में सक्रिय रहा है व आरोपी के खिलाफ कई शिकायतो में जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here