रायपुर { विश्व परिवार } : राजधानी रायपुर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है एवं परेशानी की तह तक जाकर निष्कर्ष निकाला जा रहा है, बता दें कि पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर अपराधियों और अपराध पर शिकंजा कसने के लिए लगातार कार्यवाही और गिरफ्तार की जा रही है, विगत चार माह पूर्व विश्व परिवार समाचार पत्र की उरला स्थित प्रेस के दो कर्मचारियों के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था जिसे लेकर उरला पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी मामले की गंभीरता को देखते हुए समस्त पुलिस अधिकारियों, थाना प्रभारी बी एल चंद्राकर सहित प्रभारी एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट द्वारा कार्रवाई करते हुए अपराधियों को पकड़ा गया।
ज्ञात है कि उरला थाना क्षेत्र स्थित विश्व परिवार दैनिक समाचार पत्र की प्रिंटिंग यूनिट में कार्यरत दो कर्मचारी राजू सिंह एवं कमलेश सिंह रात्रि 9:30 बजे राशन लेकर वापस प्रिंटिंग यूनिट लौट रहे थे तभी रास्ते में पल्सर मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा प्रार्थी एवं उसके साथी को रोककर लूट की घटना को आरोपियों अंजाम दिया। अपराधियों ने धारदार हथियार से कमलेश सिंह पर वार कर दिया जिससे उस पैर व जांग में चोट आ गई। जिसके बाद उसे प्राथमिक इलाज हेतु भर्ती कराएगा एवं उसके साथी राजू सिंह के द्वारा थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 184\,24 धारा, 340 ,294, 506, 323, की धाराओं में अपराध पंजीवत कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान मोबाइल लूट पाए जाने से लूट की धारा जोड़ी गई लूट कि उक्त जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आरोपियों को जल्द पकड़ने निर्देशित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक उरला मणिशंकर चंद्र की मार्गदर्शन थाना प्रभारी बीएल चंद्राकर व थाने के टीम द्वारा सक्रियता से जाँच करते हुए अपराधियों को पकड़ा गया एवं उन्होंने बताया की इस पूरी घटना में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिसमे एक नाबालिग भी शामिल है जिसमें धनेश साहू उम्र 20 वर्ष, साकिन रामेश्वर, ओ रविंद्र उम्र 21 वर्ष निवासी भोनपुरी थाना खमतराई के मामले में घटना के बाद से केंद्रीय जेल रायपुर में निरुद्ध है इस पूरी कार्यवाही की पतातलाश में थाना उरला में पदस्थ सउनि. गिरधर गोपाल द्विवेदी, आरक्षक नरेश प्रधान व आरक्षक सत्येन्द्र प्रधान की विशेष रुप से भूमिका रही है।