आरंग (विश्व परिवार)। बुधवार को ग्राम पंचायत तामासिवनी के तत्वाधान में सीआरपीएफ कैंप भिलाई के चिकित्सा शाखा द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों सहित ग्रामीण उपस्थित होकर स्वास्थ्य जांच व उपचार कराए। सीआरपीएफ के डाक्टरों ने बताया शिविर में 258 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही कुछ मरीजों को उपचार व उचित परामर्श दिया भी दिया गया।इस मौके पर डीआईजी मेडिकल डाक्टर दुर्गा भवानी राजनाला, सीओ डाक्टर राजेश गर्ग, टूआईसी डाक्टर सालनी,ए सी डाक्टर इंदु वशिष्ठ, ए सी डाक्टर मोहित ने स्वास्थ परीक्षण किया।शिविर के आयोजन संयोजन में विशेष सहयोग जनपद सदस्य अभनपुर क्षेत्र क्रमांक 22 से विवेक तिवारी, सरपंच ग्राम पंचायत तामासिवनी से श्याम साहू, उपसरपंच दिलेंद्र डहरिया सहित समस्त पंचों व पीपला फाउंडेशन के संयोजक महेन्द्र कुमार पटेल का रहा। इस अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला एवं शारदा शिशु मंदिर के बच्चों, शिक्षकों, सीआरपीएफ के जवानों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही।