Home Blog साइनाइड ने लहराया विजयी पताका बना पीपीएल चैंपियन

साइनाइड ने लहराया विजयी पताका बना पीपीएल चैंपियन

33
0

रायपुर (विश्व परिवार) | रायपुर  के बहुचर्चित फार्मा प्रीमियर लीग का समापन गत रविवार को हुआ। फाइनल मैच साइनाइड एवम एवेंजर टीम के मध्य हुआ,जिसपर साइनाइड ने आसानी से 25 रन की दर्ज हासिल की।
आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ एसोसेशन के अध्य्क्ष डॉ कुलदीप सोलंकी एवम अतिथि डॉ अनिल वर्मा के साथ ही साथ दवा प्रतिनिधि संघ के समस्त पदाधिकारी ,मैनेजर संघ के पदाधिकारी एवम रायपुर फार्मा जगत के दिग्गज मौजूद रहे।
भव्य समापन समारोह में हजारों लोग परिवार ,बच्चे उपस्थित हुए एवम बेहतरीन रंग बिरंगे खान पान , खेलकूद मनोरंजन की व्यवस्था का लुत्फ उठाया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here