Home रायपुर दिगम्बर जैन समाज का दशलक्षण पर्व कल से प्रारंभ 

दिगम्बर जैन समाज का दशलक्षण पर्व कल से प्रारंभ 

64
0

रायपुर(विश्व परिवार)। दिगम्बर जैन समाज का शाश्वत पर्व पर्वाधिराज पर्यूषण कल से प्रारंभ हो रहा है । समस्त श्रावकग्रण अपने कर्मों की निर्जरा करने, लगातार 10 दिवस तक साधनारत रहकर भगवान महावीर के मार्ग का अनुसरण करने का पुरूशार्थ करते हैं और इन दस दिनों में प्रभु की भक्ति में अपना अधिकांष समय व्यतीत करते हैं ।
श्री दिगंबर जैन खंडेलवाल पंचायत के अध्यक्ष अरविंद जैन ने बताया कि प्रतिवर्श की भांति इस वर्श भी सर्वप्रथम ध्वजारोहण कर पर्व का आरंभ किया जाएगा । प्रतिदिन भगवान के समवषरण में विराजित जिन प्रतिमाओं का अभिशेक एवं षांतिधारा की जाएगी । नित्य पूजन के साथ इन दस दिनों  में विषेश पर्व पूजाएं भी की जाती हैं । श्रावक अपने सामर्थ्य अनुसार एकासन, उपवास आदि कर अपने पुण्यार्जन करते हैं ।
प्रतिदिन संध्या श्रावक प्रतिक्रमण, तत्पष्चात श्रीजी की महाआरती की जाएगी । महाआरती के पश्चात् स्थानीय विद्वान पं. नितिन जैन ‘निमित्त’ अपने प्रवचन के माध्यम से क्रमषः उत्तम क्षमा, मार्दव, आर्जव, षौच, सत्य, संयम, तप, त्याग, आकिंचन, ब्रम्हचर्य आदि 10 धर्मों की व्याख्या करेंगे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here