Home भोपाल बेटियां देवी का रूप हैं, ऐसा लग रहा कि साक्षात् देवी मां...

बेटियां देवी का रूप हैं, ऐसा लग रहा कि साक्षात् देवी मां ही पधारी हैं – कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान

41
0

भोपाल(विश्व परिवार)। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देशवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी। उन्होंने आज अपने निवास पर कन्या भोज कराया। जहां बच्चियों की पूजा करने के बाद उन्हें भोजन करवाया गया। उन्होंने कहा, ऐसा लग रहा था कि साक्षात् देवी मां ही पधारी हैं।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, संपूर्ण देश 9 दिन तक श्रद्धा और भक्ति के भाव में डूबा था। हमने भक्ति भाव से भरकर देवी मां की पूजा की और आज मां से यही प्रार्थना है। वह सब पर कृपा और आशीर्वाद की वर्षा सदैव करती रहें। देवी मां की पूजा हमने बेटियों की पूजा करके की, बेटियां देवी का ही रूप हैं।
माता कहती हैं कि समस्त बेटियां, स्त्रियां मेरा ही अंश
शिवराज सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, दुर्गा सप्तशती में माता कहती हैं कि समस्त बेटियां, स्त्रियां मेरा ही अंश है और इसलिए संपूर्ण देशवासियों से मेरी प्रार्थना है की बेटी का आदर करें, सम्मान करें।

Imageकुछ घटनाएं मन को आहत करती है
उन्होंने आगे लिखा, कुछ घटनाएं आहत करती है, मन को उद्वेलित करती हैं और पूरा समाज हमारा शर्मसार हो जाता है। आज संकल्प लेने का समय है कि हम मन वचन कर्म से बेटियों की पूजा करेंगे,उनका आदर करेंगे, बहनों का सम्मान करेंगे, समाज में उनका उचित स्थान देंगे।
यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः
कृषि मंत्री ने लिखा, हमारे यहां कहा है यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः। भगवान वहीं निवास करते हैं, जहां मां, बहन और बेटियों को मान, सम्मान और इज्जत की नजरों से देखा जाता है। तो बेटी की केवल पूजा ना करें, बेटियों का हृदय से संपूर्ण समाज सम्मान करें। यही तो हमारे लिए देवियां है।
आज जब बेटियों के साथ आरती की, देवी मां की पूजा की, बेटियों की आरती उतारी बेटियों की आरती उतारते समय मुझे और साधना को लग रहा था जैसे हम साक्षात् देवी मां की आरती कर रहे हो और बेटियों को भोजन कराया तो लग रहा था जैसे साक्षात मां ही भोजन कर रहीं हो। एक बार फिर सभी को शुभकामनाएं मां को प्रणाम
बेटियां देवी का रूप हैं। आज जब बेटियों की पूजा की, उन्हें भोजन कराया तो लग रहा था कि साक्षात् देवी मां ही पधारी हैं।
Image

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here