Home Blog एलक श्री भारत सागर जी महाराज का निधन

एलक श्री भारत सागर जी महाराज का निधन

36
0

चौराई (छिंदवाड़ा) । परम् पूज्य समाधिस्थ आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्य एलक श्री भारत सागर जी कि समाधि महाराजपुर (सागर) में अचानक होने से पूरी जैन समाज हतप्रभ हो गई। सिलवानी में जन्में (ब्र. सौरभ भैय्या) महाराज मात्र 28 वर्ष के थे। निर्यापक मुनि प्रसाद सागर जी, मुनि पदम् सागर जी, मुनि शीतल सागर जी महाराज के समक्ष आयोजित सभा में दिवंगत भव्य आत्मा के प्रति भावभीनी श्रदांजलि देते हुए मुनि श्री ने कहा कि एलक श्री भारत सागर जी शुरू से आचार्य श्री के कृपा पात्र रहे है एवं बहुत सेवाभावी सरल परिणामी व मृदु स्वभाव के रहे है। निर्यापक श्री योगसागर मुनिराज के संघ में शुरू से साधनारत रहे है। उनके प्रति हम सभी का इच्छामी सहित नमन। ज्ञातव्य हो कि सिलवानी (रायसेन) के श्रावक संतोष जी के इकलौते पुत्र रहे भारत सागर महाराज की दीक्षा सन 2022 में शिरपुर महाराष्ट्र में हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here