Home मध्य प्रदेश सिद्धचक्र महा मंडल विधान एवं विश्वशांतिमहायज्ञ में किए अर्घ समर्पित

सिद्धचक्र महा मंडल विधान एवं विश्वशांतिमहायज्ञ में किए अर्घ समर्पित

27
0

जगत कल्याण की कामना के लिए की महाशन्ति धारा
सिद्धो की आराधना का सौभाग्य बड़े पुण्य से मिलता है-विजय धुर्रा

अशोक नगर(विश्व परिवार)। अंचल के सबसे बड़े तीर्थ अतिशय क्षेत्र दर्शनोंदय तीर्थ थूवोनजी में श्री सिद्धचक्र महा मंडल विधान एवं विश्वशांतिमहायज्ञ का भव्य आयोजन भारत परिवार के पुण्य जन में भव्य रूप से पूरे भक्ति भाव के साथ किया जा रहा है जिसमें अंचल के अनेक नगरों से श्रावक श्रेष्ठी परिवार भाग लेकर दर्शनोदय तीर्थ थूवोनजी के खड़े बाबा भगवान श्री आदिनाथ स्वामी की महा आराधना का आनंद लें रहें हैं आठ दिनो तक चलने वाले इस महा मंडल विधान में आज भक्तों ने मंडल पर अर्घो का समर्पण किया।
तीर्थ क्षेत्र दर्शनोंदय में भक्ति का अनुपम अवसर वना है
इसके पहले तीर्थ क्षेत्र कमेटी के प्रचार मंत्री विजय धुर्रा ने कहा कि अशोक नगर के श्रावक श्रेष्ठी भारत परिवार द्वारा आचार्यश्री समयसागर जी महाराज एवं मुनि पुंगव श्रीसुधासागरजी महाराज के आशीर्वाद से प्रतिष्ठा चार्य श्री अंकितभइया व सतीश भइया के कुशल नेतृत्व में सिद्धो की महा आराधना रूप श्रीसिद्ध चक्र महा मंडल विधान एवं विश्वशांतिमहायज्ञ का भव्य आयोजन किया जा रहा है निश्चित रूप से सिद्धो की महा आराधना का सौभाग्य बड़े पुण्य से मिलता है भारत परिवार ने पहले भी इस तीर्थ भूमि पर महा आराधना का आयोजन किया था और इस वार तो महा महोत्सव में शामिल होने के लिए दूर-दूर से भक्तों को आमंत्रित किया है तीर्थ क्षेत्र पर भगवान की भक्ति करने का अनुपम अवसर हम सब के लिए मिला है इसे संगीत की स्वर लहरियां देने अंकित भाई विशेष रूप से उपस्थित हैं हम सभी का दर्शनोदय कमेटी की ओर से अभिनंदन करते हैं।
विश्व शांति के लिए महा महोत्सव की शान्ति धारा
इस दौरान कमेटी के महामंत्री विपिन सिंघई ने कहा कि अंकित भइया महा आराधना के दौरान कुछ ना कुछ हटकर कराते हैं पूर्व में भी आपने जो मार्ग दर्शन दिया उससे कमेटी अभिभूत हैं आगे भीहम आपका कुशल मार्गदर्शन चाहेंगे जिससे कि विश्व शांति महायज्ञ करने वाले भक्तों को और अधिक सुविधाएं दे सकें श्री सिद्धचक्र महा मंडल विधान एवं विश्वशांतिमहायज्ञ में आज प्रतिष्ठाचार्यश्रीअंकित भइया दारा जगत कल्याण की कामना के लिए महा शान्ति धारा कराई गई जिसका सौभाग्य विधान पुण्यजर्कपरिवार शालूभारत संजय कुमार रिषभ कुमार राजधानीपरिवार सागर प्रमोद कुमार अंकुरजैन गंजबासौदा हुकमचंद सुनीलकुमारअप्सरा परिवार ललितपुर जिनेन्द्र कुमार विपुल कुमार बुढार शाहडौल सनत कुमार ललित कुमार ललितपुर अनिल कुमार अरविंद कुमार कटनी प्रदीप कुमार रानी पिपरई शैलेन्द्र दददा पारस गोल्डन नगर की लाइफ लाइन डा डी के जैन विनोद कुमार राजू मेडिकल हरीश जैन सहित अन्य भक्तों को मिला इसके साथ ही एक सौ आठ रिद्धि मंत्रों से अभिषेक किया गया।
अतिथियों का कमेटी द्वारा किया गया सम्मान सिद्धचक्र महा मंडल विधान एवं विश्वशांतिमहायज्ञ में भाग लेने वाले सभी भक्तों का कमेटी की ओर से दर्शनोदय थूवोनजी के खड़े बाबा भगवान आदिनाथ स्वामी का चित्र तिलक माला से कमेटी महामंत्री विपिन सिंघई मंत्री प्रदीप जैन रानी शिरोमणि संरक्षण विनोद राजू मेडिकल शैलेन्द्र दददा मध्यप्रदेश महासभा संयोजक विजय धुर्रा दारा सम्मान किया गया इस दौरान जैन मिलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार कार्य अध्यक्ष विनय कुमार एडवोकेट आनंद गांधी मनोज कासल कवूल चन्द्र जैन गुना विशेष रूप से उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here