भिलाई(विश्व परिवार)। नगर पालिक निगम भिलाई के 66 एम एल डी जलशोधन संयंत्र में दिनांक 15 दिसंबर के रात्रि में पैनल में खराबी आ गई है जिसके कारण प्लांट बंद है संधारण का कार्य किया जा रहा है रात तक संधारण पूर्ण होने की संभावना है।संधारण होने के कारण कल दिनांक 16 दिसंबर को सुबह के समय नेहरू नगर,स्मृति नगर,फरीद नगर, स्लाटर हाउस,खमरिया, नगर निगम रिसाली क्षेत्र के रूआबांधा, मरोद ,रिसाली,नेवई उच्च स्तरीय जलागार से जलप्रदाय प्रभावित रहेगी कल शाम तक जलप्रदाय सामान्य किए जाने की संभावना हैं।