Home दिल्ली दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने CM बनने के बाद पहली बार PM...

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने CM बनने के बाद पहली बार PM मोदी से की मुलाकात

48
0

दिल्ली(विश्व परिवार)। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक शिष्टाचार भेंट की. प्रधानमंत्री कार्यालय ने तस्वीर साझा कर दोनों नेताओं की मुलाकात की जानकारी दी.
दिल्ली सरकार ने अभी तक नहीं बताया कि CM आतिशी ने प्रधानमंत्री से क्या बातचीत की, लेकिन चर्चा है कि दोनों नेताओं की औपचारिक, शिष्टाचार मुलाकात हुई।
अरविंद केजरीवाल ने कथित शराब घोटाले में कई महीने जेल में रहने के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. आतिशी ने इससे पहले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की थी।
आतिशी केजरीवाल ने मुख्यमंत्री बनने से पहले सरकार में मंत्री रहीं और मनीष सिसोदिया के इस्तीफे के बाद उन्हें मंत्री बनाकर अधिकांश विभागों की जिम्मेदारी दी थी. जब वे कथित शराब घोटाले में जेल गए, तो उन्होंने सरकार और संगठन दोनों में काफी सक्रियता दिखाई, जिसके लिए उन्हें बाद में पुरस्कार भी मिला।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here