आरंग। शुक्रवार को आरंग के आत्मानंद स्कूल में आयोजित सुशासन तिहार के तहत आयोजित समाधान शिविर में
नगर के स्वयंसेवी सामाजिक संगठन पीपला वेलफेयर फाउंडेशन के प्रतिनिधि मंडल ने दर्जन भर मांग पत्र सौंपे हैं। जिसमें सांसद बृजमोहन अग्रवाल को राजा मोरध्वज की कहानी को स्कूली बच्चों के पाठ्यक्रम में शामिल कराने, आरंग को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने, वहीं विधायक गुरु खुशवंत साहेब को आरंग के महाविद्यालय में प्राचीन भारतीय इतिहास का विभाग संचालित कराने, राजा मोरध्वज आरंग महोत्सव 2025 का आयोजन कराने, रायपुर दूरदर्शन में छत्तीसगढ़ी कार्यक्रमों को प्राथमिकता से प्रसारित करने, विद्युत विभाग को सुरक्षा निधि राशि को सुगमता से तत्काल वापस करने,मुख्य नगर पालिका अधिकारी शीतल चंद्रवंशी को बरसात पूर्व नालियों की साफ सफाई कराने,एक पेड़ मां के नाम पर लगायें पौधों की सिंचाई के लिए नलकूप उत्खनन कराने सहित अन्य जनसमस्याओं पर अनेक मांग पत्र सौंपे हैं।