- पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने रेल मंत्री को पत्र भेजा
राघौगढ़ (विश्व परिवार)। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद श्री दिग्विजय सिंह ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर मांग की है कि इंदौर से कोलकाता शिप्रा एक्सप्रेस एवं अंबेडकर नगर मऊ इंदौर से प्रयागराज एक्सप्रेस को गुना होकर चलाया जाए।
सांसद प्रतिनिधि एवं रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति मंडल भोपाल के सदस्य विजय कुमार जैन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में उल्लेख किया है श्री दिग्विजय सिंह ने रेल मंत्री को लिखे पत्र में उल्लेख किया है इंदौर से कोलकाता शिप्रा एक्सप्रेस वर्तमान में भोपाल होकर चलती है इस ट्रेन को सप्ताह में एक दिन मक्सी, ब्यावरा, रुठियाई, गुना, अशोकनगर, बीना होकर चलाया जाए। इसी प्रकार अंबेडकर नगर महू इंदौर से चलकर प्रयागराज जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन वर्तमान में भोपाल बीना होकर चलती है इस ट्रेन को सप्ताह में दो दिन मक्सी, ब्यावरा, रुठियाई, गुना, अशोकनगर बीना होकर चलाया जाए । आपने जैन समाज की मांग पर कोटा से पटना एक्सप्रेस का ठहराव जैन तीर्थ श्री महावीर जी रेल स्टेशन को घोषित किया जाये।श्री दिग्विजय सिंह ने एक और पत्र में मांग की है धरनावदा, चौड़ा खेड़ी रेल्वे स्टेशन जो कि कोटा बीना रेल लाइन पर स्थित है यह दोनों स्टेशन गुना जिले में आती हैं। वर्तमान में रेल मंडल कोटा में है इन दोनों स्टेशनों को रेल मंडल भोपाल में सम्मिलित किया जाए। इसी प्रकार कोटा से बीना शांय कालीन मेमू ट्रेन जो वर्तमान में कोटा से अपरान्ह 3:15 बजे चलती है उसका कोटा से छूटने का समय जनहित में शाम 5:15 बजे किया जावे ।आपने यह भी मांग की है कि बीना से नागदा ट्रेन को समय बदलकर प्रातः 4:00 बजे बीना से चलाया जाये। पत्र लिखकर अनुशंसा करने के लिये