Home छत्तीसगढ़ उरला क्षेत्र के उघोगो से निकलने वाले केमिकलयुक्त पानी को साफ करेने...

उरला क्षेत्र के उघोगो से निकलने वाले केमिकलयुक्त पानी को साफ करेने एस टी पी प्लांट लगाने की मांग – महापौर नंदलाल देवांगन

39
0

बीरगांव (विश्व परिवार)। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मुख्य आतिथ्य एवं उप मुख्यमंत्री अरुण साव की अध्यक्षता व राजस्थान अलवर जिले के रहने वाले वॉटर मैन आफ इंडिया राजेंद्र सिंह जिन्हें भारत मे जल पुरुष के रुप में भी जाना जाता है, की गरिमामयी उपस्थिति में मंगलवार को संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग छत्तीसगढ़ के द्वारा दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम रायपुर मे पंडित दीनदयाल उपाध्याय भू-जल संवर्धन मिशन शहरी का शुभारंभ कार्यक्रम सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भू जल संरक्षण और संवर्धन के विभिन्न पहलुओं पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव सहित छत्तीसगढ़ शासन के जल संसाधन विभाग, लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के विषय विशेषज्ञों, हाइड्रोलॉजिस्ट के अलावा वॉटर मैन ऑफ इंडिया के द्वारा जल की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बहुत ही सहज ढंग से जल संरक्षण और संवर्धन के तकनीकी और सामाजिक दायित्वों की चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में अन्य विभागों में कार्यरत अभियंतागण, आर्किटेक्ट के साथ साथ नगर निगम के महापौर, सभापति, जल विभाग के अध्यक्ष व नगरपालिका व नगरपंचायत के अध्यक्षों को आमंत्रित किया गया था। जिसमें भु-जल संवर्धन हेतु किये जा रहे प्रयासों पर चर्चा की गई साथ ही जनप्रतिनिधियों से सुझाव भी लिया गया। बीरगांव निगम क्षेत्र मे फैक्ट्रियों से निकलने वाला पानी केमिकल युक्त है । गंदे पानी को साफ करने के लिए रायपुर निगम द्वारा ग्राम कारा में एस टी पी संचालित किया जा रहा है।वही नगर निगम बीरगांव के महापौर नंदलाल देवांगन के द्वारा केमिकल युक्त पानी को साफ करने के बारे में प्रश्न पूछने पर वॉटर मैन ऑफ इंडिया से कहा कि इस पानी को एस टी पी में साफ नहीं किया जा सकता। बल्कि इसे साफ करने के लिये एस टी पी प्लांट लगाने की आवश्यकता है वही नगर निगम बिरगांव के जल प्रभारी इकराम अहमद ने केमिकल युक्त पानी को साफ करने के लिए तेंदुआ नाला में ईटीपी लगाने की मांग की है। जिससे लगभग 8 सौ फैक्ट्रियों से निकलने वाले केमिकलयुक्त पानी साफ कर निगम क्षेत्र की जनता को साफ पर्याप्त पानी दिया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here