Home रायपुर बीजापुर में पत्रकार की हत्या के विरोध में राजधानी में प्रदर्शन, धरना...

बीजापुर में पत्रकार की हत्या के विरोध में राजधानी में प्रदर्शन, धरना और शांति मार्च

27
0

रायपुर (विश्व परिवार)। बीजापुर में युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या की खबर मिलते हो राजधानी रायपुर में भी पत्रकारों में आक्रोश फैल गया है। घटना के विरोध में प्रदर्शन, शांति मार्च किया जा रहा है। कल रात जय स्तभं चौक पर बड़ी संख्या में पत्रकार इकट्ठे हुए और हत्यारों को फांसी देने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। उन्होंने जय स्तंभ चौक पर मोमबत्ती जलाकर मृतक के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की और गुस्सा भी जाहिर किया। आज रायपुर प्रेस क्लब में पत्रकार धरना दे रहे हैं, धरना के बाद राजभवन तक शांति मार्च किया जाएगा।
पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या के मामले को लेकर बीजापुर के पत्रकार और नागरिकों ने स्वस्फूर्त शहर बंद कर चका जाम कर दिया है। पत्रकारों की मांग है कि हत्याकांड में शामिल सभी हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। पत्रकार इस हत्याकांड में बीजापुर एसपी और आरोपी ठेकेदार के सम्बन्धों की जांच और एसपी को तत्काल हटाये जाने की मांग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि बीजापुर एसपी 2 जनवरी की रात 3 बजे ठेकेदार सुरेश चंद्राकर की साइट पर गए थे, जहां से 3 जनवरी की देर शाम मुकेश चंद्राकर की लाश बरामद की गई। लोकेशन कि जानकारी देने के बाद भी एसपी उस जगह की तलाशी नहीं ले रहे थे। पत्रकारों ने एसपी को हटाने के बाद ही मुकेश के अंतिम संस्कार का निर्णय लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here