Home छत्तीसगढ़ उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने लोरमी के परिवारजनों के साथ जमकर खुशियों की...

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने लोरमी के परिवारजनों के साथ जमकर खुशियों की होली खेली, उड़ाएं रंग गुलाल

41
0
  • लोरमी के मंगलम भवन में आयोजित हुआ होली मिलन समारोह, लोक गायिका गरिमा दिवाकर ने दी शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति
  • लोरमी के होली मिलन समारोह में डिप्टी सीएम अरुण साव को मिला परिवारजनों का प्रेम और स्नेह

लोरमी (विश्व परिवार)। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बुधवार को लोरमी के मंगलम भवन में आयोजित होली मिलन समारोह में विधानसभा क्षेत्र के अपने परिवारजनों के साथ जमकर खुशियों की होली खेली। इस अवसर पर उन्होंने एक दूसरे पर रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई एवं शुभकामनाए दी।
उप मुख्यमंत्री श्री साव ने सम्मानित क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि, बड़ी संख्या में आप सभी समारोह में पधारे हैं, यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि, रंगों का त्योहार होली मनाने मेरे परिजन इकट्ठा हुए हैं। परिवार में जैसे त्योहार मनाते हैं, वैसे ही यह लोरमी परिवार का होली मिलन समारोह है। मैं भी आपके परिवार का सदस्य हूं।
इस खास मौके पर परिजनों ने छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया। यह भाईचारा, प्रेम, सौहार्द और खुशियों का त्योहार है। श्री साव ने कहा कि, आप सभी का पूरा जीवन इसी तरह रंगों से भरा हो, खुशियों से भरा हो, आप सबके परिवार में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आएं और हम सब मिलकर लोरमी क्षेत्र को विकास की दिशा में तेज गति से आगे लेकर जाएं, यहीं कामना है।
समारोह में लोक गायिका गरिमा दिवाकर एवं उनकी टीम ने मुख मुरली बजाए, छोटे से श्याम कन्हैया जैसे कई फाग गीत प्रस्तुत कर सांस्कृतिक धरोहर की याद दिलाई। वहीं फाग गीत सुनकर झूमे और रंग गुलाल उड़ाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here