कवर्धा (विश्व परिवार)। आज श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर कवर्धा के सिद्ध पीठ श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की और प्रदेश एवं कवर्धा के विकास और समृद्धि की कामना की।
इस दिन भक्त हनुमान जी की के साथ भगवान श्रीराम व माता सीता की विधि-विधान से पूजा करते हैं। मान्यता है कि इस दिन बजरंगबली की विधिवत पूजा करने से भक्तों को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है और जीवन में आने वाले हर संकट से रक्षा होती है।