Home रायपुर आज शाम अमेरिका रवाना हो सकते हैं डिप्टी सीएम अरुण साव

आज शाम अमेरिका रवाना हो सकते हैं डिप्टी सीएम अरुण साव

27
0

रायपुर(विश्व परिवार)। छत्तीगसढ़ के पीडब्लूडी, नगरीय प्रशासन और पीएचई मिनिस्टर अरुण साव अपने पहले विदेश दौरे पर जाने के लिए राजधानी रायपुर से रवाना तो हो गए थे पर वे अमेरिका नहीं पहुंच पाए। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनने के बाद उनके किसी मंत्री का यह पहला विदेश दौरा है। अरुण साव छत्तीसगढ़ के दो उप मुख्यमंत्रियों में से एक हैं। अरुण साव के पास 3 बड़े विभाग हैं जिनमें पीडब्लूडी भी शामिल हैं। आपको बात दें कि डिप्टी सीएम अपने पीडब्लूडी विभाग के सचिव डॉ0 कमलप्रीत सिंह के साथ 26 अगस्त को राजधानी रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। डिप्टी सीएम और सचिव अमेरिका का वीजा क्लियर होने की प्रतीक्षा में दिल्ली के छत्तीसगढ़ सदन में तीन दिन से इंतजार कर रहे हैं। डिप्टी सीएम अरुण साव और उनके पीडब्लूडी सचिव कमलप्रीत सिंह मैरीलैंड, न्यूयॉर्क, कैलिफ़ोर्निया, वर्जीनिया और कोलंबिया जिले के विभिन्न प्रोजेक्ट स्थलों का दौरा करना है। जहाँ ये उन्नत सडक़ निर्माण तकनीकों और प्रबंधन प्रक्रियाओं को भी देखेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here