रायपुर (विश्व परिवार)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर देशभर में राष्ट्रभक्ति की लहर दौड़ गई है। इस बीच, छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि, ऑपरेशन सिंदूर ने पूरी दुनिया को यह संदेश दिया है कि भारत अपने सम्मान और सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। अरुण साव ने कहा, इस ऑपरेशन के जरिए यह दिखाया गया कि सिंदूर हमारे देश में क्या महत्व रखता है। भारतीय सेना ने आतंकियों को करारा जवाब देते हुए न सिर्फ उन्हें सबक सिखाया, बल्कि पाकिस्तान को भी वैश्विक मंच पर बेनकाब कर दिया। यह भारत की बड़ी कूटनीतिक और सैन्य जीत है। डिप्टी सीएम ने बताया कि सेना के समर्थन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर आभार व्यक्त करने के लिए देशभर में तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं। इन यात्राओं में समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े लोग—सामाजिक, धार्मिक और व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि—बढ़-चढक़र हिस्सा ले रहे हैं। गौरतलब है कि भारतीय सेना ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में मौजूद आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर उन्हें तबाह कर दिया था। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने 13 मई से 23 मई तक देशभर के हर जिले में तिरंगा यात्रा निकालने का निर्णय लिया है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद संबित पात्रा ने जानकारी दी कि इस तिरंगा यात्रा का नेतृत्व पार्टी के वरिष्ठ नेता करेंगे और इसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों की भी भागीदारी रहेगी। यह यात्रा सेना के शौर्य, देश की अखंडता और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लिए गए निर्णायक कदमों के समर्थन में आयोजित की जा रही है।