ओरछा(विश्व परिवार)। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 21 नवंबर को बागेश्वर धाम से “सनातन हिंदू एकता यात्रा” लेकर निकले हैं, यह यात्रा ओरछा नगरी में खत्म होगी। इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में भक्त शामिल हो रहे हैं। वहीं कई बड़ी हस्तियां व जनप्रतिनिधि भी इस पदयात्रा का हिस्सा बन रहे है, इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी सनातन पदयात्रा में शामिल हुए है।
डिप्टी सीएम ने सोशल मीडिया मीडिया के जरिए जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय सीताराम, सीताराम, सत्य सनातन धर्म की जय, आज बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर परम पूज्य पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के नेतृत्व में निकाली जा रही ‘सनातन हिंदू एकता यात्रा’ में भाग लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। यह यात्रा बागेश्वर धाम से प्रभु श्री रामराजा सरकार की पवित्र नगरी ओरछा तक सनातन धर्म, एकता, और संस्कृति का संदेश लेकर चल रही है।
आज बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर परम पूज्य पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के नेतृत्व में निकाली जा रही 'सनातन हिंदू एकता यात्रा' में…@bageshwardham#sanatanhinduektapadyatra #bageshwardhamsarkar #BageshwarDhamSarkar pic.twitter.com/lSRuAl3gXm
— Vijay sharma (@vijaysharmacg) November 28, 2024