रायपुर(विश्व परिवार)। दिनांक 29.10.24 को वरि.मं.सु.आ. रेसुब रायपुर के दिशा निर्देशन एवं मार्गदर्शन में पोस्ट प्रभारी रायपुर के नेतृत्व में मंडल टास्क टीम, आरपीएफ पोस्ट रायपुर के साथ रायपुर रेलवे स्टेशन में गस्त एवं चेकिंग के दौरान प्लेट फार्म नं 05 पर समय 12.30 बजे आने जाने वाले यात्रियों के बीच न्यूसेंस करते हुए 01 आदतन बदमाश पॉकेटमार को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया। नाम पता पूछने पर अपना नाम पता ललित गरुड़, पिता दारा गरुड़, उम्र 19 साल, निवासी खाल बाड़ा, संतोषी माता मंदिर के सामने, थाना गुढियारी, जिला रायपुर (छ.ग.) रहने वाला बताया, संदिग्ध अवस्था में पाए जाने पर पकड़कर आरपीएफ पोस्ट रायपुर ले जाया गया जहां आगे की पूछताछ में बताया कि, यात्रियों के मोबाइल/पर्स चोरी करने के इरादे से रायपुर स्टेशन में आया था और स्टेशन में यात्रियों के बीच न्यूसेंस कर रहा था कि, पकड़ा गया। चेक करने पर उसके कुछ भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला, जिस पर आरपीएफ पोस्ट रायपुर द्वारा उक्त के विरुद्ध अपराध क्रमांक 5410/24 धारा 145, 147 रेलवे एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया। उक्त आरोपी ललित गरुड़ के विरुद्ध जीआरपी थाना रायपुर में अपराध क्रमांक 22/2024 धारा 379 आईपीसी एवं ई क्र.67/23 धारा 151,107,116(3) बतचब दिनाँक 31/12/23, गंज थाना रायपुर ईस्तगासा क्रमांक 254/347/24 धारा 170,126, 135(3) बी.एन.एस.एस. पूर्व में दर्ज है।