भाटापारा(विश्व परिवार)। गुरुवार को उ.नि. बी.एल.बरेठा द्वारा रेलवे स्टेशन भाटापारा में गस्त के दौरान एक नाबालिक बच्चे को घबराए हुए घुमते देखने पर उससे पूछताछ करने पर अपना नाम व पता विवेक कुमार पासवान, वल्द चंदन पासवान, उम्र 11 वर्ष, साकिन बालूगंज, थाना ढिवरा, जिला औरंगाबाद बिहार का रहने वाला बताया तथा पूछताछ करने पर बताया कि, वह अपने घर से अपने माता-पिता के साथ दुर्ग में काम करने के लिए आया हुआ था और बिहार जाने के लिए गाडी में बैठा हुआ था गाडी जब रायपुर स्टेशन आया था तभी वह रायपुर स्टेशन मे प्लेटफार्म पर खाने का सामान लेने नीचे उतारा हुआ था और ट्रेन रायपुर स्टेशन से छुट जाने के कारण वह अपने माता-पिता से बिछड गया और अपने माता-पिता की खोजबीन करने के लिए गाडी संख्या 12823 एक्सप्रेस मे रायपुर स्टेशन में चढ गया था और भाटापारा स्टेशन में उतर कर घूम रहा था। तब उक्त बच्चे को रेसुब पोस्ट भाटापारा में उ.नि बी एल बरेठा व स्टाफ के द्वारा लाया गया। उक्त के संबंध मे स्टेशन प्रबंधक, भाटापारा को अवगत कराया गया तथा समय 17.00 बजे उ.नि. बी.एल.बरेठा द्वारा अध्यक्ष बाल कल्याण समिति बलौदा बाजार छ.ग. को अग्रिम कार्यवाही हेतु उक्त बालक को सही सलामत सुपुर्द किया गया।