Home गरियाबंद भूतेश्वरनाथ में उमड़े श्रद्धालुः मनोहारी वेशभूषा में कांवड़िये भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक...

भूतेश्वरनाथ में उमड़े श्रद्धालुः मनोहारी वेशभूषा में कांवड़िये भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक करने पहुँचे, श्री भोले शंकर युवा समिति द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन हजारों श्रद्धालुओं ने किया प्रसाद ग्रहण

59
0

गरियाबंद (विश्व परिवार)। प्रतिवर्षनुसार इस वर्ष भी श्री भोले शंकर युवा भंडारा समिति ने भगवान भूतेश्वर नाथ में आए श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे का आयोजन रखा है श्रवणमास के चारो सप्ताह श्री भोले शंकर युवा समिति द्वारा विशाल भंडारा का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया जाता है प्रत्येक रविवार को सुबह से ही समिति के सदस्य अपने अपने कार्य में लग जाते है और स्वयं पुलाव और चना की सब्जी बना कर आए कावाड़ियो बाहर से आए श्रद्धालुओं को वितरित करते है, लगातार ये चौथा वर्ष है हर सप्ताह लगभग आठ से दस हज़ार श्रद्धालु इस भंडारे का प्रसाद ग्रहण करते है।
पुलाव चना हलवा के साथ फर्स्ट एड किट और दवा का प्रबंध
समिति के अध्यक्ष। दीप सिन्हा ने बतलाया बाहर से आए कांवड़ियों को देख कर उनको ये ख़याल आया क्यों ना एक ग्रुप बनाया जाए और जब कावड़िये जब सैकड़ो किलोमीटर का फ़ासला तय कर के अपने भोलेनाथ में जलाभिषेक करे तो कोई भूखा ना रहे, समिति की और से डॉ किट का भी विशेष इंतज़ाम रखा गया है साथ ही दवाइयों का भी अगर किसी श्रद्धालु को कोई भी दिक्कत आए तो प्राथमिक उपचार हो सके अध्यक्ष दीप सिन्हा ने बतलाया सभी दोस्तों के साथ मिलकर एक समिति बनाई गई और सावन के प्रत्येक सप्ताह यहाँ समिति की ओर से विशाल भंडारे का आयोजन शुरू हो गया दीप ने बतलाया पहले समिति में सिर्फ़ दस से बारह लोग थे पर हर साल समिति में नगरवासी जुड़ते जा हा रहे है और सेवा भाव के कार्य में हाथ बटाते जा रहे है।

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में भूतेश्वरनाथ महादेव में आज सावन के तीसरे सोमवार को हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। ऐसा माना जाता है कि भूतेश्वरनाथ महादेव स्वयंभू हैं, यानी यहां खुद से प्रकट हुए हैं। आज कांवड़ियों का हुजूम भी भूतेश्वरनाथ महादेव पर जलाभिषेक के लिए उमड़ा। प्राकृतिक रूप से निर्मित शिवलिंग की आकृति और ऊंचाई निरंतर बढ़ती जा रही है। श्रद्धालु बताते हैं कि हर साल यह ऊपर की ओर बढ़ रहा है।
रिमझिम बारिश के बीच पहुंचे श्रद्धालु
अलग-अलग वेशभूषा धारण किए कांवड़ियों ने बताया कि वे 100 किलोमीटर की दूरी से भी अधिक पैदल यात्रा कर यहां पहुंचे हैं। कांवड़िये अलग-अलग जत्थों में डीजे की धुन पर थिरकते हुए रिमझिम बारिश के बीच भोलेनाथ के संगीत से सराबोर होकर अपने प्रभु के दर्शन करने पहुंचे,लोगों की मान्यता है कि यहां जो भी सच्चे हृदय से मांगा जाए, वो मनोकामना जरूर पूरी होती हैं।

कार्यकर्म में ये रहे उपस्थित
दीप सिन्हा अजय सिन्हा पंकज सिन्हा रिकी गुप्ता प्रकाश सोनी अनुराग किला विक्की सिंह भानु राजपूत प्रेमचंद देवांगन तरुण यादव भावेश सिन्हा युगल शर्मा हरीश ठक्कर रोहन सिन्हा प्राँजल ठाकुर गौरव पटेल लव पांडे कुश पांडे अमित बखारिया विकास साहू सुलभ यादव जितेंद्र यादव सुनील यादव क्षितिज गुप्ता, आदित्य यादव आशु राजपूत आशु कंधारी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here