ललितपुर (विश्व परिवार)। अतिशय क्षेत्र बालावेहटमें प्रभावना पूर्वक निकली चल विमान जी की शोभायात्रा ललितपुर। ललितपुर जिले के ग्राम बालावेहट में सौर नदी के तट पर स्थित अति प्राचीन जैन अतिशय क्षेत्र सामलिया के मूलनायक पारसनाथ भगवान का महामस्तिकाभिषेक चल विमानोत्सव का आयोजन प्रभावना पूर्वक सम्पन्न हुआ जिसमें दूरांचलों से श्रद्धालुओं ने पहुंचकर धर्मलाभ लिया।
मध्यान्ह में मंदिर प्रांगण में क्षेत्र विकास सम्मेलन प्रबंध समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र जैन थनवारा की अध्यक्षता एवं समाजश्रेष्ठी शीलचंद अनौरा के मुख्यआतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री अभिषेक जैन अनौरा ने अति प्राचीन मंदिर की जीर्णशीर्ण हालत से समाज को अवगत कराते हुए बताया कि प्रबंध समिति का प्रयास शीघ्र ही मंदिर जी को मैन रोड पर भव्य रूप स्थापित करने का है। मंदिर निर्माण में बड़े बाबा पारसनाथ भगवान एवं वेदी का पुर्याजन राजेन्द्र कुमार अंकित थनवारा परिवार, मुनि सुव्रतनाथ भगवान एवं वेदी का पुन्यार्जन सुनील कुमार अखिलेश अनौरा परिवार, सुपार्श्वनाथ भगवान वेदी का पुनर्याजन शीलचंद वीरेन्द्र कुमार अनौरा परिवार को प्राप्त हुआ है। क्षेत्र उपाध्यक्ष मुकेश सराफ, निर्माण संयोजक अमित चौधरी खिमलासा ने अपने विचार रखे। प्रबंध समिति अध्यक्ष राजेन्द्र जैन थनवारा ने एक नए पीतल के विमान प्रदान करने का संकल्प लिया। मध्यान्ह में श्री जी के को विमान जी में विराजित कर धर्मालुओं ने नगर में विमान जी की शोभायात्रा निकाली जिसमें भक्तजन प्रभु भक्ति में थिरक रहे थें। महिलाए मंगलगान करते हुए प्रभु भक्ति में लीन रही। श्री जी की शोभायात्रा पुनः मंदिर जी में पहुंची जहां प्रतिष्ठाचार्य पं० संतोष जैन अमृत के मार्गदर्शन में प्रभु अभिषेक शान्तिधारा हुई जिसमें अनिल कुमार मालथौन राजकुमार गुगरवारा आशीष जैन ओशो, सुनील गदयाना, मोहन जैन मोहन मावा, शिखरचंद विजली, कैलाश बजाज मालाथौन अशोक जैन उमरिया ने पुन्यार्जन किया। इस दौरान निकटवर्ती जैन समाज ललितपुर, पाली, मालथौन, खिमलासा, खुरई, बीना, भानगढ बेसरा मरछा आदि से धर्मालुजन पहुंचे।
कार्यकम में प्रमुख रूप से जैन पंचायत के पूर्वमहामंत्री कुशलचंद जैन एड, कडोरीलाल जैन मालथौन, संजय जैन बालावेहट, जयकुमार जैन रसिया पाली, शिखर चंद जितेन्द्र जैन अनौरा, कपूरचंद जैन लागौन, नारायण दास खिमलासा, शीलचंद जैन गुगरवारा, सुकुमाल जैन कुम्हैण्डी, निहालचंद गदयाना, अविनाश सिंघई, मनोज जैन बबीना, राजेश जैन बडकुल, सतीश नजा एड, अनुराग जैन, आशीष जैन आदि मौजूद रहे।