Home छत्तीसगढ़ डीजीपी ने खत्म की पुलिस विभाग में शनिवार की छुट्टी, पीएचक्यू से...

डीजीपी ने खत्म की पुलिस विभाग में शनिवार की छुट्टी, पीएचक्यू से जारी हुआ सर्कुलर

30
0

रायपुर (विश्व परिवार)। छुट्टी की समस्या से जूझ रहे पुलिस कर्मियों को एक और झटका लगा है। शनिवार को मिलने वाली साप्ताहिक छुट्टी को समय सीमा के भीतर प्रकरणों का निराकरण का हवाला देते हुए अनिश्चितकालीन के लिए रद्द कर दिया गया है। डीजीपी के निर्देशों का हवाला देते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशासन) की ओर से पत्र जारी किया गया है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशासन) की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि कार्यालयीन कार्यों की महत्ता एवं संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए समय सीमा में प्रकरणों का निराकरण करना आवश्यक है। पुलिस महानिदेशक ने शनिवार के दिन भी पुलिस मुख्यालय में उपस्थित होकर आवश्यक शासकीय कार्यों के निवर्हन के लिए निर्देशित किया गया है।
एडीजी से अपनी शाखा में प्रत्येक शनिवार को उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए लंबित प्रकरणों से संबंधित शाखा प्रभारियों के साथ सहायक पुलिस महानिरीक्षक स्तर के अधिकारी को भी शनिवार के दिन कार्यालय में उपस्थित होने के लिए निर्देशित करने कहा गया है।
मंत्रालय और एचओडी कार्यालय में चर्चा
बताया जा रहा है कि पुलिस महकमे में शनिवार की छुट्टी खत्म होने की यह खबर मंत्रालय तथा अन्य सरकारी विभागों में भी तेज़ी से फैली है। साथ ही अधिकारी और कर्मचारियों के बीच यह चर्चा होने लगी है कि मंत्रालय और एचओडी दफ्तरों के बाद धीरे-धीरे सभी विभागों की शनिवार की छुट्टी खतरे में है।
लंबित रह जाता है काम
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारियों के लिए सप्ताह में पांच दिन वर्किंग चल रही है, लेकिन लगभग सभी आईएएस, आईपीएस और सारे विभागाध्यक्ष शनिवार को भी ऑफिस आ ही रहे हैं। कुछ नेता और अफसरों का मानना है कि शुक्रवार को अगर आम लोगों का काम नहीं हो पाता तो वह काम सीधे सोमवार के लिए लंबित हो जाता है। ऐसे में कलेक्ट्रेट समेत जनता से सीधे जुड़े कार्यालय शनिवार को भी खुलें, तो आम लोगों को आसानी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here