Home जबलपुर दिगंबर जैन सोशल ग्रुप जबलपुर नगर स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न

दिगंबर जैन सोशल ग्रुप जबलपुर नगर स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न

84
0

जबलपुर(विश्व परिवार)। सर्वाधिक दम्पति सदस्य वाले दिगंबर जैन सोशल ग्रुप जबलपुर”नगर” का 19वां स्थापना दिवस समारोह 12 अगस्त सोमवार की शाम 7:00 बजे,नगर के प्रमुख शहीद स्मारक प्रेक्षाग्रह, गोलबाजार में मुख्य अतिथि डॉ.अभिलाष जी पांडे जी,विधायक ,उत्तर मध्य जबलपुर, उज्जैन से पधारे विशिष्ट अतिथि ,देवेंद्र जी कांसल,राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष, दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन एवं रीजन प्रभारी महाकोशल विंध्य रीजन,विशिष्ट अतिथि,इंदौर से पधारे राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष, दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन, सुशील जी पांड्या,अध्यक्षता जैन पंचायत सभा के महामंत्री अनिल जैन गुड्डा जी,विशिष्ठ अतिथि,पूर्व मुख्य न्यायाधिपति उ.प्र. प्रीतिंकर दिवाकर ,श्रीमती साधना जैन के आथित्य में,”नगर”ग्रुप द्वारा सस्वर मंगलाचरण व मंगलाचरण नृत्य श्रीमती अंजली, श्रीमती प्रियंका,श्रीमती शिखा श्रीमती रिंकी,श्रीमती गरिमा,श्रीमती सपना,श्रीमती सोना,के साथ शुरु हुआ आगत अथिति के सम्मान में स्वागत नृत्य, कुमारी ओमिषा,कुमारी ईवा,कुमारी अविका,कुमारी श्रुति द्वारा किया गया इसके साथ ही कार्यक्रम की शुरुआत मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन व दीप प्रज्वलन गायन के बीच स्वर कोकिला श्रीमती साधना जैन के सुमधुर गायन से हुई,संस्थापक अध्यक्ष,अजीत नायक द्वारा संस्था के स्थापना से अभी तक के 19 वर्षो के सफर का चित्र खींचा,वही गम्भीर स्वरों में अध्यक्ष CA मनोज साधना जैन ने अध्यक्षीय संबोधन देते हुए संस्था का परिचय करते हुए कार्यक्रम के प्रारम्भ की घोषणा कर दी, एवं मंच संचालक द्वय पंकज व प्रतिभा जैन को मंच सौप दिया,जिन्होंने खूबसूरत तरीके से आगत अतिथियों का परिचय देकर,मंचासीन करवा कर, शाल श्रीफल व सम्मानपत्र से ग्रुप संरक्षक ,सुधीर लक्ष्मी,प्रदीप बेटियां, संजय चौधरी, अखिलेश, प्रफुल्ल, अजय,शरद,सोनू,सनद,अतुल,अभिषेक,पराग,नितिन,विनोद,अजयनिवेदिता,सुशीलबाजा,मनीष,आशीष से अतिथियों का स्वागत व अभिनन्दन करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम के संचालन का भार यंग टीन एजर, गर्व जैन एवं स्तुति जैन के नवोदित हाथों में को सौप दिया।
सांस्कृतिक प्रस्तुति——-
फिर क्या था,शुरु हो गई हुई विभिन्न प्रदेशों के लोक संस्कृतियों पर आधारित एक से एक प्रस्तुतियां जिसे ग्रुप की घरेलू महिलाओं ने अपने घर परिवार के कार्यो के बीच समय निकाल कर प्रस्तुत किया,
कालजयी गीता के उपदेश देने वाले,कन्हा से प्रेरित कृष्ण को अर्पित रासलीला का मंचन हुआ जिसे,नितिन सोनल ड्योढिया, हर्ष करिश्मा चौधरी,मोहित अनुश्री जैन (पारस),अभिनव पूर्णिमा जैन, निशांत पलक जैन ने कुछ इस तरह प्रस्तुत किया मानो प्रेक्षागृह के दर्शक मथुरा- व्रन्दावन पहुँच कर डांडिया रास का हिस्सा बन गए इस प्रस्तुति का खूब सराहना मिली इसी तरह अनाथ बच्चों के ऊपर होते दुर्व्यवहार एवं गोद लेने के ह्रदयस्पर्शी प्रसंग पर आधारित बेहद मर्म स्पर्शी प्रस्तुति लेकर बच्चे आ गए उन्होंने अनाथ बच्चों को अपनाएँ जाने (Adopted kids orphanage) पर आधारित दिल को छू लेने वाली प्रस्तुति को नन्हें बच्चो ओजस,रिशिता,अर्णव,आर्या,पाखी,आरना,वंश,सम्यक,मान्या,आदी,आरना,वंश,सम्यक,मान्या,आदी, अस्वनी ने कुछ इस तरह प्रस्तुत किया कि खचाखच भरे हाल के दर्शकों में बैठी महिलायों बच्चियों की आँखे भींग गई । इस सन्देशनात्मक प्रस्तुति को दर्शकों की खूब सराहना मिली।
पुराने सदाबहार फिल्मी गीत पर आधारित ओल्ड इज गोल्ड का मंचन ने दर्शकों को 60th के दशक की याद दिलवा दी, श्रीमती अनुपमा, श्रीमती डॉ.चंद्रा चौधरी श्रीमती स्नेह,श्रीमती अंजू,श्रीमती आभा, श्रीमती निवेदिता,श्रीमती छाया द्वारा झुमका गिर गया …….ओठो पर ऐसी बात….. इस बीच बरसात के मौसम आधारित,श्रीमती राखी,श्रीमती श्रद्धा ,श्रीमती मोना, श्रीमती सपना,श्रीमती कविता,श्रीमती नीति,श्रीमती अनामिका,श्रीमती दीपा, ने रंगबिरंगे छातो के साथ वह दृश्य उपस्थित किया मानो प्रेक्षागृह में बरसात आ गई हो,तभी वर्तमान की आवश्यकता नारी शक्ति को प्रतिनिधित्व करते हुए श्रीमती ऋतु , श्रीमती स्मिता,श्रीमती नेहा,श्रीमती रेणुका,श्रीमती साधना,श्रीमती आभा ने समा बांध दिया,हरियाणवी लोकगीत पर नृत्य कौशल को प्रस्तुत किया,कुमारी आरोही,कुमारी वान्या,कुमारी किंजल,कुमारी नंदनी कुमारी मुस्कान,कुमारी देशना,कुमारी माही,कुमारी कुहू द्वारा,इस बीच देशभक्ति भरे सदाबहार पंजाबी भांगड़ा डांस के जरिये सनद,मनीष, अंकित,अखिलेश,अशोक,अभिषेक शरद सोनू,संदेश,सुशांत ने स्टेज पर आग सी लगा दी,तभी इस मनोरंजक स्मृति जनक कार्यक्रम को अध्यक्ष CA मनोज साधना जैन,सचिव श्री राविज ऋतु जैन,कोषाध्यक्ष श्री अरविंद आभा जैन ग्रुप संरक्षक इंजी. संतोष आशा जैन,प्रवीण वंदना सिंघई,श्री सुधीर संगीता जैन,श्री प्रदीप कुमुद बेंटिया,श्री संजय डॉ चंद्रा चौधरी, पराग,मनीष,सनद,अभिषेक शरद,की कुशल देखरेख में प्रस्तुत किया गया, इस अवसर पर थैलेसीमिया एवं सिकल सेल एवं रक्तदान के उत्कृष्ट मानव सेवा कार्य पर निरन्तर कार्यरत डॉ. विवेक रेखा जैन को विशेष सम्मान से विभूषित किया गया। अतिथि उद्बोधन में मुख्य अतिथि डॉ.अभिलाष जी पांडे जी,विधायक , उत्तर मध्य जबलपुर ने कहा कि घरेलू महिलाओं एवं बच्चों की यह प्रस्तुतियां बहुत ह्रदयस्पर्शी है,उज्जैन से पधारे श्री देवेंद्र कांसल ने कहा कि नगर ग्रुप की महिला शक्ति ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में अपनी प्रतिभा का भरपूर उपयोग किया,इंदौर से पधारे सुशील जी पंड्या ने अपने उदगार प्रकट करते हुए कहा कि यह मंच अनेक प्रतिभाओं को काफी ऊपर तक ले जावेगा।
इस खूबसूरत व ह्रदयस्पर्शी प्रस्तुति भरी अविस्मरणीय शाम का तकनीकी पक्ष भाई अक्षय अजय जैन ने तैयार करते हुए प्रस्तुतियों खूबसूरत आकार दिया, बड़ी संख्या में हिस्सा बने ग्रुप सदस्य, समस्त,आगत अतिथियों, विभिन्न मन्दिर समितियों ट्रस्टियों,ग्रुप सदस्यों व नगर के गणमान्य बन्धुओं के प्रति आभार मानते हुए ग्रुप सचिव राविज जैन ने समस्त दर्शकों को धन्यवाद दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here