रायपुर (विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ राज्य आर्थिक अपराध अनुसंधान ब्यूरो और एंटी करप्शन ब्यूरो में अब – महानिदेशक स्तर के अधिकारी विभाग के प्रमुख होंगे। इसे लेकर राज्य सरकार ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। इसके बाद यह माना जा रहा है कि जल्द ही एजेंसी में फेरबदल होगा। वर्तमान में ईओडब्ल्यू और एसीबी चीफ के तौर पर आईपीएस अमरेश मिश्रा पदस्थ है। श्री मिश्रा वर्तमान में आईजी के पद पर हैं। राज्य सरकार द्वारा अधिसूचना जारी करने के बाद अब कभी भी ईओडब्ल्यू और एसीबी में फेरबदल देखने को मिल सकता है। सरकार द्वारा मूलभूत नियम भाग 1 में संशोधन करते हुए मूलभूत नियम 9-32 के अधीन पूरक नियम 10 के नोट में वर्णित वर्तमान सूची में यह फेरबदल किया गया है। एजेंसी में महानिदेशक स्तर के अधिकारी की पदस्थापना संबंधी नियम बनाने के बाद आने वाले दिनों में एक बार फिर पुलिस विभाग में फेरबदल देखने को मिल सकता है। वर्तमान में यहां डीजी रैंक के चार अधिकारी हैं। इनमें वर्तमान डीजी अरुण देव गौतम हैं जो प्रभारी डीजीपी के अलावा होमगार्ड और अग्रिशमन विभाग के भी प्रमुख हैं। आईपीएस पवन देव वर्तमान में लोक अभियोजन और पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के महानिदेशक हैं। आईपीएस हिमांशु गुप्ता को राज्य सरकार ने महानिदेशक जेल के रूप में पदस्थापना दी हुई हैं। वहीं डीजी जीपी सिंह वर्तमान में पुलिस मुख्यालय में पदस्थ हैं।