रामगंजमंडी(विश्व परिवार)। रामगंजमंडी के समीप सांडपुरा गांव के रहने वाले 28 वर्षीय दुर्गाशंकर आत्मज बलराम जन्म से मंदबुद्धि एवं शरीर से विकलांग हैं। दुर्गाशंकर के पिता बलराम का 2 वर्ष पूर्व स्वर्गवास हो गया। माँ पानाबाई उम्र 55 वर्ष सब्जीमंडी में सब्जी बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रही है। दुर्गाशंकर को सरकार की तरफ से 19 साल पूर्व जब पेंशन की राशि200 रुपए थी विकलांग पेंशन चालू हुई थी। अंतिम पेंशन 2 वर्ष पूर्व तक मिली जो 750 रुपए थी फिर अचानक पेंशन आना बंद हो गई विकलांग दुर्गाशंकर और उसकी माँ पानाबाई ने 2 साल तक रामगंजमंडी और कोटा के चक्कर लगाए लेकिन नतीजा शून्य रहा।
समाचार पत्र के माध्यम से जब यह प्रकरण रामगंजमंडी की सामाजिक संस्था युवादल सचिव राजकुमार पारख की जानकारी में आया तो वह विकलांग दुर्गाशंकर और उनकी माँ पानाबाई को लेकर उप जिला कलेक्टर नीता वसीटा से मिले उपजिला कलेक्टर ने मामले की गंभीरता एवं विकलांग दुर्गाशंकर की हालात देखकर संबंधित लिपिक महेंद्र कुमार को बुलाया और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश गुरुवार को दिए।
जन आधार कार्ड नहीं होने से बंद हुई थी पुरानी पेंशन
लिपिक महेंद्रकुमार ने उपजिला कलेक्टर को बताया कि दुर्गा शंकर की विकलांग पेंशन नए नियमों में जन आधार कार्ड की अनिवार्यता होने से बंद हुई है। जन आधार कार्ड देने पर जब कंप्यूटर पर डाला गया तो साइड ने जन आधार कार्ड में विकलांग प्रमाण पत्र दर्ज नहीं होना बताया विकलांग प्रमाण पत्र को अपलोड करने के बाद साइड ने बताया की जन आधार कार्ड में लिखा नाम एवं एवं विकलांग प्रमाण पत्र में लिखे नाम में मामूली अंतर आ रहा है। उपजिला कलेक्टर कार्यालय में शुक्रवार को सुबह ही समाजसेवी राजकुमार पारख विकलांग एवं उसकी मां को लेकर
फिर पहुंचे और उपजिला कलेक्टर से बात की उपजिला कलेक्टर नीता वसीटा ने सारी तकनीकी खामियों को चिकित्सा विभाग से लेकर पेंशन विभाग से ठीक करवाया।
पुरानी पेंशन होगी चालू
युवादल सचिव राजकुमार पारख ने उप जिला कलेक्टर से मांग की कि विकलांग दुर्गा शंकर की पुरानी पेंशन चालू हो जावे तो माली हालत में गुजर बसर कर रहे परिवार को काफी राहत मिल जावेगी इस पर उप जिला कलेक्टर ने कहा कि पुरानी पेंशन को ही चालू करवाने का हमारा प्रयास रहेगा।
युवादल ने की विकलांग की मदद
युवादल सचिव राजकुमार पारख ने बताया कि विकलांग को जब तक पेंशन मिलना शुरू नहीं हो जाता तब तक 1150 रुपए की राशि युवा दल देगा और शुक्रवार को ही 1150 रुपए की राशि युवादल ने उपजिला कलेक्टर नीता वसीटा के हाथों से विकलांग दुर्गाशंकर को दिलवाई।
शुक्रवार को ही युवादल ने रोसली रोड पर रहने वाली राधाबाई जो पांव में फैक्चर हो जाने की वजह से मजदूरी करने नहीं जा पा रही राधाबाई के पति का स्वर्गवास हो चुका है एक लड़की है युवादल ने इस परिवार को एक माह के राशन का पूरा सामान दिलवाया यहां उल्लेखनीय है कि युवा दल इस परिवार की काफी समय से मदद कर रहा है।