Home रायपुर विश्व संग्रहालय दिवस पर रायपुर में संग्रहालय अवलोकन एवं जैन पुरा संपदा...

विश्व संग्रहालय दिवस पर रायपुर में संग्रहालय अवलोकन एवं जैन पुरा संपदा संरक्षण पर चर्चा

43
0

रायपुर (विश्व परिवार)। श्री भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ संरक्षिणी महासभा एवं निर्ग्रन्थ सेंटर आफ आर्कियोलॉजी के संयुक्त तत्वावधान में रायपुर में श्री भारतवर्षीय दिगंबर जैन महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री कैलाश रारा जी एवं तीर्थ संरक्षिणी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री ज्ञानचंद जी पाटनी ने राजधानी के महंत घासीदास संग्रहालय की जैन पुरा संपदा का अवलोकन किया, साथ में थे संग्रहालय के क्यूरेटर प्रभात कुमार सिंह, संस्कृति विभाग के उपनिदेशक डॉक्टर प्रताप पारख एवं आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के असिस्टेंट आर्कियोलॉजिस्ट डॉक्टर हेग्रीव परिहार।
इस अवसर पर महासभा के प्रतिनिधिमंडल ने अधिकारियों के संग आरंग से प्राप्त जैन प्रतिमा एवं प्रदेश की जैन पुरा संपदा के संरक्षण पर विस्तृत चर्चा की।

पश्चात नया रायपुर के मुक्तांगन एवं छत्तीसगढ़ ट्राईबल म्यूजियम का अवलोकन किया तथा वहां पर आयोजित समारोह में भाग लिया।
समारोह को मुख्य रूप से आईकॉम की बोर्ड मेंबर रीना दीवान, कोलकाता एवं इंदिरा गांधी ट्राइबल यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अमित सोनी अमरकंटक के द्वारा संबोधित किया गया।
इस अवसर पर महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल के डॉ. लोकेश कावड़िया एवं उनकी टीम के द्वारा संग्रहालय कर्मियों को सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here