Home छत्तीसगढ़ जनपद सदस्य प्रत्याशी राकेश गेंडरे को मिल रहा मतदाताओं का भरपूर समर्थन

जनपद सदस्य प्रत्याशी राकेश गेंडरे को मिल रहा मतदाताओं का भरपूर समर्थन

53
0

रायपुर (विश्व परिवार)। जनपद पंचायत धरसीवां क्षेत्र क्रमांक – 09 में जनपद सदस्य पद के लिए अनुसूचित जाति वर्ग के आरक्षण के बाद प्रत्याशियों की लंबी लाइन लग गई है। निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर अचार सहिता लागू कर दी है, जिससे चुनाव प्रक्रिया तेजी से आगे बढऩे की उम्मीद है। इस बीच, बरौदा ग्राम के युवा नेता और सामाजिक कार्यकर्ता राकेश गेंडरे ने जनपद सदस्य के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। राकेश गेंडरे राजनीति और समाज सेवा के क्षेत्र में बहुत सक्रिय हैं और उनका समाजिक योगदान छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में देखा गया है। वे एक पढ़े-लिखे और योग्य नेता के रूप में जाने जाते हैं, राकेश गेंडरे का सामाजिक कार्यों में योगदान काफी सराहनीय रहा है। वे विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेते हुए समाज के उत्थान में निरंतर सक्रिय रहते हैं। उनके इस प्रयास के कारण वे धरसीवां क्षेत्र के लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं। उनका युवा चेहरा और सक्रियता उन्हें जनपद सदस्य के लिए एक मजबूत दावेदार बना रही है। अब देखना यह होगा कि चुनावी प्रक्रिया में किसका पलड़ा भारी होता है। लेकिन फिलहाल क्षेत्र के लोग राकेश गेंडरे को अपना अगला जनपद सदस्य बनाने का समर्थन कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here