Home जयपुर   राजस्थान जैन युवा महासभा का दीपावली स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह शनिवार...

राजस्थान जैन युवा महासभा का दीपावली स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह शनिवार 2 नवम्बर को समारोह के पोस्टर का किया विमोचन

42
0

भट्टारक जी की नसियां के तोतूका सभागार में होगा आयोजन -तैयारियां जोर शोर से चल रही है – झांकियों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों को करेगें पुरस्कृत – सेवा के क्षेत्र में कार्यरत संस्था एवं युवाओं का करेगें सम्मान

जयपुर(विश्व परिवार)। दिगम्बर जैन युवा एवं महिला संगठनों की प्रदेश स्तरीय पंजीकृत प्रतिनिधि संस्था राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर का दीपावली स्नेह मिलन समारोह एवं सुगन्ध दशमी के मौके पर दिगम्बर जैन मंदिरों में सजाई गई झांकियों व दशलक्षण महापर्व के दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सम्मान समारोह शनिवार, 2 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा।इस मौके पर गणमान्य श्रेष्ठीजनों सहित युवा एवं महिला संगठनों के सदस्य बडी संख्या में शामिल होंगे।
राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन एवं प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि भट्टारक जी की नसियां के तोतूका सभागार में शनिवार, 2 नवम्बर को सायंकाल 7.00 बजे से आयोजित होने वाले इस दीपावली स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह के बहुरंगीय पोस्टर का विमोचन मंगलवार को दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी के अध्यक्ष एडवोकेट सुधान्शु कासलीवाल ने किया। इस मौके पर समाजसेविका ऋतु कासलीवाल, युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन, प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा, जयपुर जिला महामंत्री सुभाष बज उपस्थित थे।
श्री जैन के मुताबिक समारोह में गौरवमयी अतिथि के रूप में विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी एवं उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी को आमंत्रित किया गया है।
समारोह की अध्यक्षता दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी के अध्यक्ष एडवोकेट सुधान्शु कासलीवाल करेगें।
समाजश्रेष्ठी शिव कुमार जैन, सीए सुनील जैन गोधा, सुनील पहाड़िया, पार्षद पारस जैन पाटनी, दी राजस्थान अरबन काॅपरेटिव बैंक के चैयरमेन कृष्ण कुमार टांक, समाजसेवी अजय काला एवं समाजसेविका अनिता ठोलिया विशिष्ट अतिथि होंगे ।
जिला अध्यक्ष संजय पाण्डया एवं जिला महामंत्री सुभाष बज ने बताया कि समारोह में सुगंध दशमी पर्व 2024 के मौके पर शहर के दिगम्बर जैन मंदिरों में सजाई गई झांकियों, दशलक्षण महापर्व के दौरान मंदिरों में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों को सम्मानित किया जाएगा।
इस मौके पर जैन सिटीजन फाउंडेशन जयपुर को मानव सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यो के लिए सम्मानित किया जाएगा। प्रसिद्ध समाज सेवी ज्ञान चन्द झांझरी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड,
आर्चीटेक्ट तुषार सोगानी को जैन युवा रत्न एवं सेलेबल टेक्नोलॉजी के काॅ-फाऊन्डर एवं सीईओ अनिरुद्ध काला को जैन यूथ आईकन अवार्ड से नवाजा जाएगा।
सम्मान समारोह के लिए कमल सरावगी को मुख्य समन्वयक एवं धीरज पाटनी को मुख्य संयोजक, राज कुमार पाटनी, डाॅ राजीव जैन, मुकेश कासलीवाल, तरुण जैन, चेतन जैन निमोडिया, जितेश लुहाडिया, आलोक छाबडा, अनिल जैन को संयोजक बनाया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here