Home मध्य प्रदेश दशलक्षण को पर्व ना समझे ये आपके जीवन को बदलने वाले सूत्र...

दशलक्षण को पर्व ना समझे ये आपके जीवन को बदलने वाले सूत्र है –पुष्पादीदी

28
0

पंचायत कमेटी की बैठक में दशलक्षण महापर्व की तैयारियों को दिया अंतिम रूप
संस्कार शिविर में जायेगा जिला से ढाई सौ सदस्यो का दल –विजय धुर्रा

अशोक नगर(विश्व परिवार)। कल से दशलक्षण महा पर्व प्रारंभ होने जा रहे हैं ये दस धर्म नहीं है ये जीवन को बदलने के वे सूत्र है यदि आप ने इनको अपने जीवन में उतार लिया तो आपके जीवन में अमूल्य चूल परिवर्तन देखने को मिलेगा आप हर समस्या का समाधान जिनवाणी से प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए देशना लब्धी की महिमा को समझना होगा देशना लब्धी से आपके जीवन की हर समस्या का समाधान मिल जाता हैं हमारे जीवन की कीमत बहुत है हमें इसका अनुमान नहीं है जीवन की दुर्लभता का भी हमें वोध नहीं है जीवन यूं ही बीता जा रहा है हमारा जीवन बहुत ही दुर्लभ है इसे हमने जान‌ लिया है तो समझें कि एक दिन में हम भव से पार हो जायेंगे उक्त आश्य केउद्गार ब्राह्मणी विद्या आश्राम सागर से पधारी वाल ब्रह्मचारी पुष्पा दीदी ने सुभाष गंज में धर्म सभा को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए ।
250 सदस्यों का दल जायेगा सागर संस्कार शिविर में –विजय धुर्रा
इसके पहले जैन समाज के मंत्री विजय धुर्रा ने कहा कि आठ सितंबर से पर्वराज पायूषण महापर्व प्रारंभ हो रहें हैं हर घर हर दिल में महापर्व को मनाने की तैयारियां चल रही है देश का सबसे बड़ा आयोजन इन दिनों सागर में परम पूज्य निर्यापक श्रमण मुनि पुंगव श्रीसुधासागरजी महाराज के सान्निध्य में 31वे श्रावक संस्कार शिविर के रूप में होने जा रहा है इसमें अशोक नगर जिले से 250 सदस्यों का दल कल रवाना होगा हमारे समाज के अध्यक्ष राकेश कासंल महामंत्री राकेश अमरोद के आग्रह पर आदरणीय वाल ब्रह्मचारी पुष्पा दीदी इस महापर्व नित प्रति ज्ञान की गंगा बहायेगी हम तैयारियां करके आये और इस ज्ञान गंगा में अवगाहन करें इस दौरान आचार्य भगवंत के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन समाज के अध्यक्ष राकेश कासंल कोषाध्यक्ष सुनील अखाई मंत्री विजय धुर्रा संयोजक उमेश सिघई सभा संयोजक निर्मल मिर्ची राजेश कासल नीरज पढ़ा ने किया ।
जैन पंचायत की बैठक में सभी कार्यक्रमों को दिया अंतिम रूप
इसके पहले श्री दिगम्बर जैन पंचायत कमेटी की बैठक अध्यक्ष राकेश कासंल महामंत्री राकेश अमरोद के आतिथ्य में हुआ जिसमें दशलक्षण महा पर्व पर होने वाले विभिन्न कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया इसके साथ ही जैन जाग्रति मंडल जैन युवा वर्ग भक्तांबर मंडल जैन मिलन पार्श्व जैन मिलन सहित विभिन्न संगठनों को जिम्मेदारीया पंचायत कमेटी द्वारा सौंपी गई इस दौरान जैन समाज के महामंत्री राकेश अमरोद ने कहा कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हम सब के सौभाग्य को जगाने पर्व राज पायूषण पर्व आ रहें हैं धार्मिक कार्योंक्रमो के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जा रहा है आप सभी संगठनों को इसकी जानकारी लेना है।
दस दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे -राकेश कासल
इस दौरान जैन समाज अध्यक्ष राकेश कासंल ने कहा कि दस लक्षण पर्व पर दसों दिनों के लिए दस दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम विभिन्न मंडलों दारा किये जायेगे सभी महिला मंडल एवं युवा संगठन जिस को भी जिस विषय में विशेषज्ञता हासिल हो वह आगे आए पंचायत कमेटी उनका पूरा सहयोग करेगी खास तौर में में युवा संगठन ने कहना चाहता हूं कि वे अभिनव प्रस्तुतियां दे सभा का संचालन जैन समाज के अध्यक्ष शैलेंद्र श्रागर ने किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here