रायपुर { विश्व परिवार } कीर्तिशेष स्वर्गीय कन्हैयालाल जी गंगवाल की स्मृति में भारतीय जैन संघटना द्वारा आयोजित निशुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर का आयोजन रविवार 5 जनवरी को सुयश हॉस्पिटल, कोटा रोड गुड़ियारी रायपुर मे आयोजित किया गया। अमेरिका से रायपुर पहुंचे मशहूर डॉक्टर लैरी विस्टन ने आठ मरीजों की निशुल्क सर्जरी की, इसमें 3 मरीज होंठ के व 5 मरीज स्किन से सम्बंधित समस्याओ से ग्रसित थे। इसमें कटे फटे होंठ एवं तालू, पलकों की विकृति, चेहरे के दाग धब्बे जैसी समस्या का इलाज किया गया।
यह शिविर गुढियारी स्थित सुयश हॉस्पिटल में लगाया गया है। हॉस्पिटल की ओर से सर्जरी हेतु ऑपरेशन थियेटर देकर विशेष सहयोग प्रदान किया गया है। कटे फटे होंठ एवं तालू, पलकों की विकृति, चेहरे के दाग धब्बे जैसी परेशानियों से ग्रसित मरीज 6 जनवरी को सुबह 9 से 12 बजे तक फिर से सुयश अस्पताल में जाकर रजिस्ट्रेशन कराकर निशुल्क इलाज की सुविधा पा सकते है। साथ ही मरीजों को जांच के लिए खाली पेट आना अनिवार्य है। इस मौके पर भारतीय जैन संघटना के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष विजय गंगवाल, पूर्व अध्यक्ष मनोज लुंकड,प्रदेश महासचिव सीए विकास गोलछा समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे।