Home रायपुर एम्स रायपुर की डॉ. राइमा मरियम जॉन ने नीट सुपर स्पेशियलिटी प्रवेश...

एम्स रायपुर की डॉ. राइमा मरियम जॉन ने नीट सुपर स्पेशियलिटी प्रवेश परीक्षा 2025 (ईएनटी) में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया

37
0

रायपुर (विश्व परिवार)। एम्स रायपुर ने डॉ. राइमा मरियम जॉन को नीट सुपर स्पेशियलिटी प्रवेश परीक्षा 2025 (ईएनटी ग्रुप) में ऑल इंडिया रैंक 1 प्राप्त करने की असाधारण उपलब्धि के लिए सम्मानित किया। डॉ. राइमा मरियम जॉन, जिन्होंने जनवरी 2025 में एम्स रायपुर से ईएनटी में एमएस पूरा किया, ने अपनी पहली ही प्रयास में यह प्रतिष्ठित परीक्षा उत्तीर्ण कर दृढ़ संकल्प और उत्कृष्टता का उदाहरण प्रस्तुत किया। देशभर के उम्मीदवारों को पीछे छोड़ते हुए उन्होंने यह उपलब्धि अर्जित की। सिर और गर्दन कैंसर सर्जरी में गहरी रुचि रखने वाली डॉ. राइमा की यह सफलता उनके निरंतर समर्पण, कठिन परिश्रम और शैक्षणिक उत्कृष्टता की मिसाल है। लेफ्टिनेंट जनरल अशोक जिंदल (सेवानिवृत्त) ने कहा कि यह उपलब्धि संस्थान की अकादमिक उत्कृष्टता, संकाय सदस्यों द्वारा प्रदान किए गए प्रशिक्षण तथा छात्रों के समग्र विकास के प्रति
प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी उपलब्धियां देशभर के भावी चिकित्सा पेशेवरों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेंगी।
डॉ. राइमा की इस सफलता ने पूरे एम्स रायपुर परिवार, विशेष रूप से ईएनटी एवं हेड एंड नेक सर्जरी विभाग, जिसकी अध्यक्षता प्रोफेसर डॉ. रेनू राजगुरु कर रही हैं, में गर्व और प्रसन्नता की लहर दौड़ा दी है। यह उपलब्धि एम्स रायपुर की बढ़ती प्रतिष्ठा को एक प्रमुख शिक्षण, अनुसंधान एवं नैदानिक उत्कृष्टता केंद्र के रूप में और मजबूत करती है।
संस्थान के सभी संकाय सदस्यों ने डॉ. राइमा को उनके उज्जवल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी। उनका यह सफर आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणास्त्रोत बना रहेगा। डॉ. राइमा अब प्रतिष्ठित टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल, मुंबई में हेड एंड नेक सर्जरी में एम.च. (MCh) करने की योजना बना रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here