Home जगदलपुर भारत सरकार के सयुंक्त सचिव एवं आकांक्षी जिला प्रभारी डॉ.शोभित जैन ने...

भारत सरकार के सयुंक्त सचिव एवं आकांक्षी जिला प्रभारी डॉ.शोभित जैन ने ज्ञानगुड़ी और लाला जगदलपुरी ग्रंथालय में युवाओं से भेंटकर की चर्चा

20
0

यूपीएचसी धरमपुरा सहित महारानी अस्पताल का अवलोकन कर स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा

जगदलपुर(विश्व परिवार)। भारत सरकार के खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय के सयुंक्त सचिव एवं आकांक्षी जिला प्रभारी डॉ. शोभित जैन ने गुरुवार को जेईई और नीट जैसी प्रतियोगी प्रवेश परीक्षाओं की बेहतर तैयारी हेतु संचालित ज्ञानगुड़ी का अवलोकन कर युवाओं से चर्चा की। उन्होंने यहां पर विषय विशेषज्ञों से युवाओं को कोचिंग देने की व्यवस्था के बारे में भी विस्तृत जानकारी ली। सयुंक्त सचिव डॉ.जैन ने जगदलपुर शहर के मध्य स्थित लाला जगदलपुरी केन्द्रीय ग्रंथालय का भी अवलोकन कर युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उत्कृष्ट पुस्तकों की उपलब्धता तथा ऑनलाइन अध्ययन की व्यवस्था को देखा और इसे बस्तर के भावी पीढ़ी की कैरियर निर्माण हेतु सार्थक प्रयास निरूपित किया।
भारत सरकार के सयुंक्त सचिव डॉ.शोभित जैन ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धरमपुरा तथा महारानी जिला अस्पताल का जायजा लेकर बस्तर के लोगों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने महारानी अस्पताल में बाह्य रोगी कक्ष में आभा एप के माध्यम से मरीजों के ऑनलाइन पंजीयन की व्यवस्था और मरीजों के उपचार सम्बन्धी अनुसरण यथा रिकॉर्ड पर्ची का संधारण के बारे में पूछा तथा इसे मरीजों की सुविधा हेतु सकारात्मक पहल बताया। उन्होंने महारानी अस्पताल में आपातकालीन कक्ष, आयुष्मान कार्ड कक्ष, माइनर ऑपरेशन कक्ष, सर्जिकल आईसीयू और गहन चिकित्सा इकाई आदि का अवलोकन कर कहा कि यह बस्तर अंचल के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाने की दिशा में उल्लेखनीय प्रयास है। उन्होंने महारानी अस्पताल के अन्नपूर्णा रसोई घर की व्यवस्था की सराहना करते हुए इसे अन्य अस्पतालों में भी शुरू किए जाने पर बल दिया। इस दौरान सीएमएचओ डॉ.संजय बसाक, सिविल सर्जन डॉ.संजय प्रसाद, डीएमसी समग्र शिक्षा श्री अखिलेश मिश्रा और महारानी अस्पताल के चिकित्सक एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here