Home रायपुर रायपुर-बिलासपुर के डीआरएम बदले गए

रायपुर-बिलासपुर के डीआरएम बदले गए

46
0

रायपुर(विश्व परिवार)। भारतीय रेलवे में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। रेलवे बोर्ड ने देशभर के 23 मंडल रेल प्रबंधकों (डीआरएम) का तबादला कर दिया है। इस फेरबदल में रायपुर और बिलासपुर मंडल के डीआरएम भी बदले गए हैं। जारी आदेश के अनुसार, बिलासपुर मंडल में राजमल खोईवाल को नया डीआरएम नियुक्त किया गया है। वे उत्तर पश्चिम रेलवे में एनएफएचएह-आईआरएसएसई अधिकारी के रूप में कार्यरत थे और अब प्रवीण पांडे की जगह लेंगे। वहीं, रायपुर मंडल में कोगंती संबसीवा राव को डीआरएम बनाया गया है। वे दक्षिण मध्य रेलवे में एसएजी-आईआरटीएस अधिकारी के तौर पर सेवाएं दे चुके हैं और अब संजीव कुमार (आईआरएसईई) का स्थान लेंगे।

Railway Board ने रायपुर-बिलासपुर समेत 23 मंडलों के डीआरएम का किया तबादला,  देखें आदेश कॉपी... - Khabar Chhattisii Media

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here