Home दुर्ग लगातार बिजली गुल होने व फिल्टर प्लांट में तकनीकी खराबी के चलते...

लगातार बिजली गुल होने व फिल्टर प्लांट में तकनीकी खराबी के चलते शहर के कई क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था हुआ प्रभावित

80
0

दुर्ग (विश्व परिवार)। नगर पालिक निगम।विगत कुछ दिनों से अचानक हो रही बारिश व आंधी तूफान के कारण फिल्टर प्लांट व शिवनाथ नदी इंटकवेल के आसपास बिजली सप्लाई बंद होने के कारण पेयजल आपूर्ति प्रभावित हो रही हैं वही आज 24 एमएलडी फिल्टर प्लांट में 110 एचपी का एक मोटर पंप खराब होने से फिर पानी सप्लाई आपूर्ति सामान्य नहीं हो पा रहा है हालांकि विभागीय कर्मचारियों द्वारा मोटर में आई खराबी को ठीक करने तत्परता से लगे हुए फिर भी सुचारू रूप से पानी सप्लाई सामान्य होने में एक दो दिन का समय लगेगा इसके लिए नगर निगम प्रशासन ने खेद व्यक्त किया है और प्रभावित क्षेत्र में टैंकरो के माध्यम से जलापूर्ति की जा रही है।
विगत दो तीन दिनों में आकस्मात आने वाले आंधी तूफान व और पेड़ गिरने के कारण लाइट बंद हो जा रहे हैं इस कारण रायपुर नाका स्थित 24 व 42 एमएलडी फिल्टर प्लांट से जल शुद्धिकरण कार्य व टंकिया भरने का कार्य सुचारू रूप से नही हो पा रहा है वही आज 24 एमएलडी प्लांट में अचानक हुई मोटर खराबी से फिर पानी सप्लाई प्रभावित होगी हालांकि विभागीय कर्मचारियों द्वारा तत्परता से रिपेयर कार्य शुरू किया गया है किंतु फिर भी पर्याप्त प्रेशर से टंकिया नही भर पाई है इस वजह से शनिचरी बाजार,शक्ति नगर,हनुमान नगर,शंकर नगर,पदमनाभपुर ट्रांसपोर्ट नगर, शिक्षक नगर, स्थित टंकिया समय पर व पर्याप्त मात्रा में नही भर पाएंगी और शाम की पाली में प्रेशर से नल नही चल पाएगा पानी सप्लाई की सामान्य स्थिति कल शुक्रवार 23 मई तक ही हो पाएगा प्रभावित क्षेत्रों के लिए निगम प्रशासन ने टैंकरों की व्यवस्था की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here