Home Blog शान्ति नाथ त्रिकाल चौबीस के कारण नगर वन गया तीर्थ –विजय धुर्रा

शान्ति नाथ त्रिकाल चौबीस के कारण नगर वन गया तीर्थ –विजय धुर्रा

43
0

अशोकनगर –आज भारत वर्ष के प्रत्येक कोने से नगर में तीर्थयात्राओं का आवागमन लगा रहता है यहां तक कि जिन साधु संतों को इस मार्ग से पैदल यात्रा ना भी करना हो वे सब श्री शान्ति नाथ त्रिकाल चौबीस की वंदना के निमित्त से हमारे नगर में पधारकर हमें सेवा का सौभाग्य प्रदान करते हैं ये सब परम पूज्य आध्यात्मिक संत निर्यापक श्रमण मुनि पुंगव श्रीसुधासागरजी महाराज द्वारा नगर में भारत वर्ष की अदुतिये श्री शान्तिनाथ त्रिकाल चौबीस के कारण संभव हो रहा है ऐसे तीन पदों के धारी भगवान श्री शांतिनाथ स्वामी का निर्वाण कल्याणक सोमवार को शान्ति नगर में विराजमान भगवान श्री शांतिनाथ का निर्वाण कल्याणक श्री दिगम्बर जैन पंचायत कमेटी एवं शान्ति नगर ट्रस्ट कमेटी के संयोजन में भक्ति भाव पूर्वक मनाया जायेगा उक्त आश्य केउद्गार सुभाषगंज में जैन समाज के मंत्री विजय धुर्रा ने व्यक्त किए
इसके पहले राजेश कासल के मंत्रोच्चार के साथ मंगलाष्टक का पाठ किया गया तद उपरांत जैन समाज के मंत्री शैलेन्द्र श्रागर की मधुर ध्वनि और भक्ति गीतों के बीच पडूक शिला पर भक्तों द्वारा अभिषेक के साथ ही जगत कल्याण की कामना के लिए महा मंत्रो के उच्चारण के बीच शान्तिधारा की गई।

जगत कल्याण की कामना के लिए हुईं शान्ति धारा
इस अवसर पर जैन युवा वर्ग के संरक्षक शैलेन्द्र श्रागर ने कहा कि सोमवार हम सब के लिए बहुत विशेष दिवस है परम पूज्य निर्यापक श्रमण मुनि पुंगव श्रीसुधासागरजी महाराज ने इस दिन को शान्ति धारा दिवस घोषित किया गया है भगवान श्री शांतिनाथ स्वामी के समय से ही जिन धर्म की अविरल धारा चल रही है और ये भगवान श्री शांतिनाथ स्वामी के समय से निरन्तर चली आ रही है हम सब भी शान्ति धारा दिवस पर भगवान श्री शांतिनाथ स्वामी का निर्वाण लाडू समर्पित कर निर्वाण कल्याणक महोत्सव भक्ति भाव के साथ मनायेंगे

भक्ति भाव से निर्वाण लाडू समर्पित किया जयेगा
मुख्य समारोह शांति नगर स्थित श्रीशांतिनाथ त्रिकाल चौबीस जिनालय शान्ति नगर में होगा वहीं सभी मन्दिरो में भगवान के निर्वाण कल्याणक पर लाड़ू समर्पण के साथ विशेष पूजा अर्चना की जायेगी जैन समाज अध्यक्ष राकेश कासंल महामंत्री राकेश अमरोद कोषाध्यक्ष सुनील अखाई मंत्री शैलेन्द्र श्रागर मंत्री विजय धुर्रा मंत्री संजीव भारिल्य मिडिया प्रभारी अरविंद कचनार आडीटर संजय के टी संयोजक श्रेयांस जैन उमेश सिघई मनीष सिंघ ई मनोज रन्नौद सह संयोजक धनकुमार वल्ला चन्द्रेश वासल अविनाश धुर्रा सहित सभी प्रमुख जनो ने सभी भक्तों से कार्यक्रम में सम्मिलित होने का निवेदन किया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here