Home रायपुर सांसद बृजमोहन के प्रयासों से कुम्हारी टोल प्लाजा बंद करने सहित राष्ट्रीय...

सांसद बृजमोहन के प्रयासों से कुम्हारी टोल प्लाजा बंद करने सहित राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़े मुद्दों पर तेजी से कार्रवाई

35
0

रायपुर(विश्व परिवार)। सांसद बृजमोहन अग्रवाल द्वारा जनहित में कुम्हारी टोल प्लाजा बंद करने समेत राष्ट्रीय राजमार्गों से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों को केंद्र सरकार के समक्ष उठाने के प्रयास अब रंग लाने लगे हैं। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सांसद को पत्र लिखकर सूचित किया है कि इन मामलों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आगे की कार्रवाई के लिए प्रेषित किया गया है।
श्री अग्रवाल ने बीते शीत सत्र के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर राष्ट्रीय राजमार्ग-53 पर स्थित कुम्हारी टोल प्लाजा (281 किमी) को बंद करने की मांग रखी थी। इस टोल प्लाजा से स्थानीय नागरिकों को हो रही असुविधा को ध्यान में रखते हुए इसे हटाने का प्रस्ताव दिया गया था। इसके अतिरिक्त, श्री अग्रवाल ने रायपुर विशाखापट्टनम एक्सप्रेसवे (भारतमाला प्रोजेक्ट) में अभनपुर के पास, अभनपुर राजिम गरियाबंद राष्ट्रीय राजमार्ग-130सी के क्रॉसिंग पॉइंट पर इंटरचेंज सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की थी। उन्होंने रायपुर शहर के मध्य स्थित रिंग रोड नं. 01 (ह॥-53) के सर्विस रोड को 05 मीटर से बढ़ाकर 11 मीटर करने और रायपुर रेलवे स्टेशन से नेशनल हाईवे 30 के जंक्शन तक बने एक्सप्रेस हाईवे को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को सौंपने की सिफारिश की थी।
साथ ही श्री अग्रवाल ने राष्ट्रीय राजमार्ग-30 (कमल विहार चौक) और एक्सप्रेस हाईवे-राष्ट्रीय राजमार्ग-30 (शदाणी दरबार) के जंक्शनों पर ग्रेड सेपरेटर बनाने का प्रस्ताव दिया था, ताकि यातायात सुगमता में सुधार हो और दुर्घटनाओं की संभावना कम हो। केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी ने इन सभी मांगों पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कहा है कि इन प्रस्तावों को संबंधित विभागों को भेजा गया है, और इन पर प्राथमिकता के आधार पर निर्णय लिया जाएगा।
सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने इस पहल को लेकर केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कदम रायपुर और छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि जनता की समस्याओं को दूर करने और विकास कार्यों को गति देने के लिए वे लगातार प्रयासरत रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here